अंकारा. तुर्की में भीषण भूकंप के बाद अब बड़े स्तर पर रेस्क्यू अभियान चलाया जा रहा है। तुर्की के इजमिर में इमारतें गिरने से लोग मलबे में दब गए। इन घटनाओं में अब तक 24 लोगों के मारे जाने की खबर है। जबकि 1000 से ज्यादा लोग जख्मी बताए जा रहे हैं। यूएस जियोलॉजिकल सर्वे के मुताबिक, पश्चिमी इजमिर प्रांत के तट से लगभग 17 किमी (11 मील) दूर 7.0 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए। आईए देखते हैं कैसा है इजमिर शहर का हाल...