यहां एक या दो नहीं बल्कि 52 शव पड़े हैं, लेकिन इतनी बुरी तरह जले हैं कि अपने भी नहीं पहचान पा रहे

इस्लामाबाद. पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में ट्रेन हादसा हुए दो दिन हो गए हैं, लेकिन अस्पतालों में अभी भी परिजनों का रोना-बिलखना नहीं रुका है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हादसे में 73 यात्रियों की मौत हो गई। हादसा इतना भीषण था कि लोग जिंदा जल गए। अब अस्पतालों में आग से झुलसे लोगों को इलाज चल रहा है। लेकिन वहीं पर 52 शव ऐसे हैं, जिनकी पहचान ही नहीं हो पा रही है। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। दिक्कत यह आ रही है कि अब अपनों का अंतिम संस्कार करें तो कैसे। ऐसे में अब शवों का डीएनए टेस्ट होगा, इसके बाद परिजनों के हवाले किया जाएगा।

Asianet News Hindi | Published : Nov 2, 2019 10:17 AM IST / Updated: Nov 02 2019, 03:54 PM IST
110
यहां एक या दो नहीं बल्कि 52 शव पड़े हैं, लेकिन इतनी बुरी तरह जले हैं कि अपने भी नहीं पहचान पा रहे
रेलवे के एक अधिकारी नबीला असलम ने बताया था कि कुछ यात्री कपड़ों में गैस सिलेंडर छिपा कर लाए थे और ट्रेन में ही नाश्ता बना रहे थे, तभी ब्लास्ट हुआ।
210
पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में 31 अक्टूबर को सिलेंडर की वजह से ट्रेन में ब्लास्ट हुआ था। 73 लोगों की मौत हो गई थी।
310
हादसा इस्लामाबाद से 800 किमी. दूर रहीम यार खान जिले के लियाकतपुर में हुआ था। जहां कराची-रावलपिंडी तेजगाम एक्सप्रेस में आग लगी थी।
410
हादसा इतना भीषण था कि परिजन अपनों का शव ही नहीं पहचान पा रहे हैं। अब सरकार ने शवों को DNA टेस्ट कराने का फैसला किया है।
510
हादसे के बाद बताया गया कि ट्रेन में नाश्ता बनाते वक्त गैस सिलेंडर से ब्लास्ट हुआ था।
610
ट्रेन में ब्लास्ट होने के बाद एक के बाद तीन बोगियों में आग लग गई थी।
710
एक पीड़िता ने कहा कि ट्रेन में धमाका होने के बाद ट्रेन रोकने में करीब 20 मिनट लग गए। ऐसे में शक होता है कि क्या ट्रेन के ब्रेक काम कर रहे थे या नहीं। ट्रेन में 857 यात्री सवार थे।
810
हालांकि ट्रेन पायलट सादिउ अहमद खान ने सफाई दी कि आपातकालीन ब्रेकिंग सिस्टम में खराबी नहीं थी और आग लगने के बाद 3 मिनट में ट्रेन रुक गई।
910
हादसा तब हुआ, जब ट्रेन चल रही थी, आरोप है कि ब्लास्ट के बाद करीब 20 मिनट बाद ब्रेक लगाया गया।
1010
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जान बचाने के लिए कई लोगों ने चलती ट्रेन से छलांग लगा दी थी।
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos