काबुल. Afghanistan में Taliban की सरकार बनने के साथ ही अब लड़ाके journalists और आमजनों पर क्रूरता पर उतर आए हैं। मीडियाकर्मियों से सिर्फ तालिबान के लिए अच्छा-अच्छा लिखने के लिए दबाव बनाया जा रहा है। सच्चाई दिखाने पर उनकी चमड़ी उधेड़ी जा रही है। ये तस्वीर यही दिखाती है। वहीं; पाकिस्तान भी तालिबान की देखा-देखी लोगों की आजादी छीनने पर उतर आया है। इमरान खान सरकार ने सभी केंद्रीय शिक्षा संस्थानों के टीचर्स के लिए एक आदेश दिया है। अब फेडरल डायरेक्टोरेट एजुकेशन (FDE) के तहत आने वाले किसी भी स्कूल, कॉलेज या यूनिवर्सिटी के टीचर्स जीन्स, टीशर्ट्स या टाइट्स नहीं पहन सकेंगे। देखें तालिबान की क्रूरता दिखातीं कुछ तस्वीरें...