यह तस्वीर काबुल के दो पत्रकारों (journalist) की है। ये तालिबान सरकार की सच्चाई दिखा रहे थे। इसके बाद तालिबान ने इन्हें हिरासत में ले लिया। इसके बाद प्रताड़ित करते हुए बेदर्दी से पीटा।
यह तस्वीर तालिबान के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे नेशनल रेजिस्टेंस फोर्स(NRF) का सपोर्ट करने वाले twitter पेज Panjshir_Province पेज पर शेयर की गई है।