सीरिया के गृहयुद्ध में तमाम देश अपनी सुविधा के हिसाब से असद या विद्रोहियों की मदद कर रहे हैं। अमेरिका जहां असद को हटाने के लिए विद्रोहियों को सपोर्ट कर रहा है, वहीं रूस असद के सपोर्ट में है। अमेरिका ने 2014 से लेकर अब तक सीरिया में असद के खिलाफ कई हवाई हमले किए। सीरिया की लड़ाई अब ऐसे मोड़ पर आकर खड़ी है, जिसका असर सारी दुनिया पर पड़ सकता है।
फोटो क्रेडिट-Ibrahim Chalhoub/AFP/Getty, Delil Souleiman/AFP, AP Photo/Felipe Dana और Handout/Reuters