वाशिंगटन. ये तस्वीरें दुनिया में भारत की बढ़ती साख और सम्मान को दिखाती हैं। अपनी तीन दिवसीय अमेरिकी यात्रा(US Visit) पर बुधवार को जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(Prime Minister Narendra Modi) वाशिंगटन डीसी के हवाई अड्डे पर उतरे, तो आसमान में 'मोदी-मोदी' गूंज उठा। बड़ी संख्या में लोग उनका स्वागत करने पहले से ही मौजूद थे। भारतीय समुदाय के लोग ज्वाइंट बेस एंड्रयूज पर इकट्टा हो गए थे। covid 19 के बाद से मोदी की यह पहली अमेरिकी यात्रा है। मोदी के अमेरिका पहुंचने पर अमेरिकी प्रशासन में डिप्टी सेक्रेटरी टीएच ब्रायन मेककेन सहित अन्य अधिकारियों ने मोदी का स्वागत किया।