दमिश्क(Damascus). इन दिनों दुनियाभर में अफगानिस्तान(Afghanistan) की चर्चा है। Syria के हालात भी सालों से ऐसे ही बने हुए हैं। सीरिया में भी लगातार गृहयुद्ध जारी है। US आर्मी ने वहां फिर आतंकवादी समूह अल कायदा (Al Qaeda) के एक सीनियर लीडर को ड्रोन हमले (Drone Attack) में उड़ा दिया। हालांकि जिस कार को अटैक करके उड़ाया गया, उसमें बैठे शख्स का शव बुरी तरह जल चुका है, इसलिए पहचान करन पाना मुश्किल है। लेकिन कहा यही जा रही है कि वो अलकायदा का आतंकवादी था। बता दें कि सीरिया पिछले 10 सालों से गृहयुद्ध से जूझ रहा है। इसने पूरे देश को बर्बाद कर दिया है।