मेगुमी की 86 वर्षीय मां साकी योकोटा ने कहा कि बाइडेन उन्हें गले लगाने के लिए घुटने के बल बैठ गए। उन्होंने बाइडेन के हवाले से कहा कि वह अपहरणकर्ताओं के परिवारों की भावनाओं को अच्छी तरह समझते हैं। बाइडेन ने पीड़िता परिवारों से करीब 30 मिनट बात की। उहोंने प्रत्येक परिवार की कहानी सुनी। (यह मुलाकात सोमवार को हुई थी-Photo क्रेडिट: KYODO)