टोक्यो। भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) इन दिनों दो दिन की यात्रा पर जापान (Japan) पहुंचे हैं। मोदी यहां 23 और 24 मई को QUAD समिट में हिस्सा लेने के लिए पहुंचे हैं। इस समिट में मेजबान जापान के अलावा भारत, अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया शामिल हैं। बता दें कि अमेरिका ने द्वितीय विश्वयुद्ध के दौरान 1945 में जापान के दो शहरों हिरोशिमा और नागसाकी पर परमाणु बम गिराया था। इस हमले से वहां एक झटके में लाखों लोग मौत के मुंह में समा गए थे। यहां तक कि परमाणु विकिरण का असर आज भी वहां देखा जाता है। हालांकि, अमेरिका ने जिन शहरों पर परमाणु बम से हमला किया था, वो 67 साल बाद बेहद खूबसूरत हो गए हैं। इस पैकेज में हम दिखा रहे हैं हिरोशिमा-नागासाकी की 10 सबसे खूबसूरत जगहें।