नई दिल्ली. कोरोना वायरस का कहर अभी थमा नहीं है। इससे करीब 49 लाख लोग संक्रमित हो चुके हैं। हालांकि, तमाम देशों में कोरोना को फैलने से रोकने के लिए लगाया गया लॉकडाउन अब खुलने लगे हैं। कई देशों में सोशल डिस्टेंसिंग के साथ उद्योगों से लेकर बाजारों, मॉल, बार और रेस्टोरेंट खुलने की अनुमति दे दी है। हालांकि, कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए देशों में मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग को अनिवार्य कर दिया गया है। आईए देखते हैं कि दुनिया के तमाम देशों में किस तरह से रेस्टोरेंट खुल रहे हैं।