Russia Ukraine War: 7 साल की पोती को आंखों के सामने तड़प-तड़पकर मरते देख भी कुछ न कर सका दादा

वर्ल्ड न्यूज डेस्क. यह तस्वीर 7 साल की अलीसा हलन्स की है, जिसकी मौत रूसी बमबारी में हो गई। यूक्रेन में ऐसे कई बच्चे हैं, जो युद्ध की भेंट चढ़ चुके हैं। रूस-यूक्रेन के बीच जारी युद्ध (Russia Ukraine War) का 8 मार्च को 13वां दिन है। संयुक्त राष्ट्र (The United Nations) का अनुमान है कि युद्ध शुरू होने से अब तक  1.5 मिलियन से अधिक लोग यूक्रेन से भाग चुके हैं, जिसमें पोलैंड, रोमानिया, स्लोवाकिया और अन्य जगहों पर सैकड़ों-हजारों की संख्या में लोग पहुंचे हैं। UN के अनुसार पोलैंड ने 1,028,000 शरणार्थियों को लिया है। हंगरी 180,000, मोल्दोवा 83,000,स्लोवाकिया 128,000, रोमानिया 79,000, रूस 53,000, बेलारूस 406  रिफ्यूजी को आश्रय दिया है। संयुक्त राष्ट्र का कहना है कि यूरोप में 183,000 से अधिक लोग इन देशों से दूसरे देशों में चले गए हैं। रूसी सेना द्वारा यूक्रेन के रिहायशी इलाकों पर हमले के बाद मानों पूरा देश खाली हो रहा है। संयुक्त राष्ट्र के उच्चायुक्त फिलिपो ग्रांडी(UN High Commissioner for Refugees, Filippo Grandi) ने tweet करके बताया कि 10 दिनों में करीब 15 लाख शरणार्थी(refugees) पड़ोसी देशों में शरण ले चुके हैं। यह दूसरे विश्व युद्ध के बाद यूरोप में सबसे बड़ा पलायन है। UN को आशंका है कि युद्ध से बचने 40 लाख से अधिक लोग यूक्रेन छोड़ सकते हैं।

Amitabh Budholiya | Published : Mar 8, 2022 5:05 AM IST / Updated: Mar 08 2022, 10:43 AM IST

16
Russia Ukraine War: 7 साल की पोती को आंखों के सामने तड़प-तड़पकर मरते देख भी कुछ न कर सका दादा

यह तस्वीर 7 साल की अलीसा हलन्स(Alisa Hlans) की है, जिसकी यूक्रेन में एक स्कूल पर क्लस्टर बम('cluster bomb) से हुए हमले में मौत हो गई। अलीसा को उसके दादा ने बचाने की पूरी कोशिश की, लेकिन नाकाम रहे। यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने आरोप लगाया कि पुतिन की सनकी सेना जानबूझकर बच्चों को मार रही है।

 

26

पिछले कुछ दिनों से कीव में जारी युद्ध के चलते लोग उत्तर के शहरों से बाहर भागने में लगे हैं। यह महिला हैं तातियाना बोगाटोवा। वे अपनी 18 महीने की बेटी को 20 किमी पैदल चलकर राजधानी से दूर ले गईं।

36

युद्ध में यूक्रेन को अकेले परिवहन ढांचें(transport infrastructure) जैसे- रोड, पुल, रेलवे, इक्विपमेंट्स और एयरपोर्ट को 10 बिलियन डॉलर का नुकसान हुआ है। अगर इसे आज से दुबारा बनाना शुरू किया जाए, तो करीब 2 साल लगेंगे।

46

यूक्रेन में इस समय ऐसी ही दिल दहलाने वालीं तस्वीरें सामने आ रही हैं। जान बचाने भागते यूक्रेनी बीच रास्ते में ही गोलीबारी का शिकार बन रहे हैं। उनकी लाशें सड़कों पर पड़ी हैं। यह तस्वीर न्यूयॉर्क टाइम्स के फोटोग्राफर से खींची।

यह भी पढ़ें-Russia Ukraine War: रूस का एक और मेजर जनरल मारा गया, जेलेंस्की का दावा-'मैं कीव में हूं, किसी से नहीं डरता'

56

यह तस्वीर ओलेना शबुनिना(Olena Shabunina) की है, जिन्हें अपने पति को यूक्रेन में छोड़कर बच्चों के साथ निकलना पड़ा था। विदाई के समय उनके आंसू नहीं रुक रहे थे।

यह भी पढ़ें-Russia Ukraine War: सदी का सबसे बड़ा पलायन, 40 लाख लोग छोड़ सकते हैं यूक्रेन, देखिए कुछ तस्वीरें

66

रूसी सैनिकों ने ज़ाइटॉमिर क्षेत्र के वियाज़िवका गांव(Viazivka, Zhytomyr Region) में 19वीं सदी के लकड़ी के चर्च को नष्ट कर दिया, जो राष्ट्रीय महत्व का एक वास्तुशिल्प स्मारक है। 7 मार्च, 2022 की रात को,रूसी सेना ने ज़ाइटॉमिर क्षेत्र में कोरोस्टेन, ओव्रुच और मालिन जैसे शहरों पर गोलाबारी की।

यह भी पढ़ें-यूक्रेन ने रूसी सैनिकों का कराया परेड, बंदियों की माताओं को बुलाया, रेडक्रॉस की दुव्यर्वहार न करने की चेतावनी

Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos