रूस के सुखोई परिवार के लड़ाकू विमानों को दुनिया के सबसे बेहतर लड़ाकू विमानों में गिना जाता है। रूस की सेना के पास SU-30, SU-34 और SU-35 फाइटर प्लेन हैं। दो इंजन वाले ये विमान हवा से हवा की लड़ाई और जमीन पर हमला करने में बेहद सक्षम माने जाते हैं। ये विमान रूसी वायु सेना के बैकबोन हैं। इनकी मुख्य खासियत लंबा रेंज और बड़े हथियार ले जाने की क्षमता है।