वर्ल्ड न्यूज. रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध (russia ukraine war) को 2 जून को 99 दिन हो गए हैं। इसके बावजूद दुनिया को यह नहीं मालूम कि ये युद्ध कितना लंबा खिंचेगा। लंबा और लगातार युद्ध सैनिकों को थकाने लगा है। सबसे बड़ी दिक्कत यूक्रेन के सैनिकों के सामने आ रही है। उन्हें खुद अपना खाना बनाना पड़ रहा है और मुश्किल हालात में अपनी नींद पूरी करके फिर से लड़ने निकलना पड़ता है। ये तस्वीरें यूक्रेन के मीडिया KyivPost ने पब्लिश की हैं। हालांकि यूक्रेनी सैनिक पूरे जोश से युद्ध लड़ रहे हैं। इस बीच यूके ने कहा है कि यूक्रेन को लंबी दूरी के रॉकेट सिस्टम भेजेगा। यूके के रक्षा सचिव बेन वालेस ने 1 जून को कहा कि यूके मल्टीपल-लॉन्च रॉकेट सिस्टम या M270 लॉन्चर यूक्रेन को भेजेगा। ब्रिटेन के विदेश कार्यालय के एक बयान के अनुसार यूके यूक्रेनी सैनिकों को रॉकेट सिस्टम का उपयोग करने के लिए भी ट्रेनिंग भी देगा। आगे पढ़िए कुछ अपडेट और देखिए तस्वीरें...