काठमांडू. नेपाल के पर्वतीय मुस्तांग जिले(Mustang) में दुर्घटनाग्रस्त हुए तारा एयरलाइंस(Crashed Tara Air aircraft) का मलबा खोजने में माउंटेन गाइड पासंग तेंडी शेरपा( Mountain guide Pasang Tendi Sherpa) का बहुत बड़ा योगदान रहा। खराब मौसम और दुर्गम हिमालय में प्लेन को ढूंढ़ना आसान नहीं था। नेपाली आर्मी को इसका अच्छे से पता था, इसलिए उन्होंने रेस्क्यू में नेपाल नेशनल माउंटेन गाइड एसोसिएशन (NNMGA) के 9 माउंटेन गाइड्स को शामिल किया। बता दें कि तारा एयर का 9N-AET के इस दो इंजन वाले विमान ने रविवार(29 मई) की सुबह 9:55 बजे टेकऑफ किया था, लेकिन जल्द ही रडार से गायब हो गया। अगले दिन सेना के प्रवक्ता ब्रिगेडियर जनरल नारायण सिलवाल ने विमान का मलबा मिलने की जानकारी दी। जानकारी के अनुसार, जहां प्लेन का मलबा मिला, वो जगह समुद्र तल से करीब 4500 मीटर की ऊंचाई पर है। वहां आसानी से नहीं पहुंचा जा सकता। खासकर, जब यह रेस्क्यू चलाया गया, तब मौसम बेहद खराब था। यानी इस ऊंचाई पर सिर्फ वो ही लोग पहुंच सकते थे, जो अकसर ऐसी एडवेंचर करते रहे हैं। पढ़िए प्लेन क्रैश से जुड़े कुछ नए फैक्ट्स...