काठमांडू. नेपाली सेना ने देश के पर्वतीय मुस्तांग जिले(Mustang) में दुर्घटनाग्रस्त हुए तारा एयरलाइंस(Crashed Tara Air aircraft) के विमान का पता लगा लिया है। सेना के प्रवक्ता ब्रिगेडियर जनरल नारायण सिलवाल ने सोमवार को यह जानकारी दी। इस विमान में 22 यात्री सवार थे। इनमें से 4 भारतीय भी थे। विमान की खोजबीन के लिए सेना अभियान में जुटी थी। विमान का मलबा एक पहाड़ी पर मिला। बता दें कि तारा एयर का 9N-AET के इस दो इंजन वाले विमान ने रविवार(29 मई) की सुबह 9:55 बजे टेकऑफ किया था, लेकिन जल्द ही रडार से गायब हो गया। विमान के पायलट की पहचान प्रभाकर प्रसाद घिमिरे के रूप में हुई है। मुस्तांग जिले के डीएसपी राम कुमार दानी ने बताया था कि उन्हें स्थानीय लोगों से ऐसी सूचना मिली थी कि टिटी इलाके में धमाके की आवाज सुनी गई है। इस हादसे में किसी भी यात्री के बचने की संभावना नहीं है। पढ़िए बाकी की डिटेल्स...