वर्ल्ड न्यूज डेस्क.दिल दहलाने वालीं ये तस्वीरें क्रामटोर्स्क रेलवे स्टेशन (Kramatorsk Railway station) पर हुए रूस के मिसाइल हमले की हैं। यूक्रेन ने आरोप लगाया है कि क्रामटोर्स्क रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार को रॉकेट अटैक किया गया। खबरों के मुताबिक यहां दो बार रॉकेट हमले किए गए, जिनमें कम से कम 30 लोग मारे गए। न्यूज एजेंसी रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक इस हमले में 100 से अधिक लोग घायल हुए हैं। बता दें कि रूस-यूक्रेन के बीच छिड़े युद्ध (Russia Ukraine War) को 8 अप्रैल को 44वां दिन है। इस बीच ब्रिटेन ने शुक्रवार को रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन( Russian President Vladimir Putin) की बेटियों को अपनी प्रतिबंध सूची में शामिल किया है, दो दिन पहले अमेरिका ने भी यही कदम उठाया था। आगे देखें रेलवे स्टेशन की खौफनाक तस्वीरें और पढे़ं कुछ नई डिटेल्स...