वर्ल्ड न्यूज डेस्क. यूक्रेन रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) पर युद्ध अपराध(war crimes) का आरोप लगने के बाद अब रूस का एक लेफ्टिनेंट कर्नल अजात्बेक ओमुरबेकोव (Lieutenant Colonel Azatbek Omurbekov) दुनियाभर में बुचर का कसाई(Butcher of Bucha) के नाम से कुख्यात हो रहा है। ओमुरबेकोव 64वीं सेपरेट मोटराइज्ड राइफल ब्रिगेड के कमांडर हैं।यूक्रेन की राजधानी कीव के बाहरी इलाके के शहर बुचा( Bucha) पर कब्जा करने वाले रूसी सेना अधिकारियों में वे भी शामिल रहे हैं। पिछले हफ्ते रूसी सेना के यह क्षेत्र छोड़ने से पहले आरोप लगे हैं कि यहां नरसंहार किया गया। 'बुचा नरसंहार' पर भारत ने भी संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) की बैठक में अपनी प्रतिक्रिया दी है। भारत ने इसकी निंदा करते हुए स्वतंत्र जांच की मांग का समर्थन किया है। बता दें कि 6 अप्रैल को इस युद्ध को 42 दिन हो गए हैं। इधर, लोकसभा में विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने कहा-कई सांसदों ने बूचा में घटना को उठाया। हम रिपोर्टों से बहुत व्यथित हैं। हम वहां हुई हत्याओं की कड़ी निंदा करते हैं। यह एक अत्यंत गंभीर मामला है, हम स्वतंत्र जांच के आह्वान का समर्थन करते हैं।