रेडियो लिबर्टी ने जब जिस फोन नंबर का कपल ने इस्तेमाल किया था, उसके जरिये रोमन से बातचीत की, तो उसने आरोपों से इनकार कर दिया। उसने कहा कि वो खेरसॉन क्षेत्र(Kherson region) में है। इसके बाद उसने फाेन काट दिया और अपना सोशल मीडिया अकाउंट डिलीट कर दिया।
पहली तस्वीर रोमन की, जबकि दूसरी दूसरी तस्वीर 24 साल के रूसी सैनिक एलेक्सी ब्यचकोव (Alexei Bychkov) की है, जिसे कथित तौर पर एक बच्चे को अब्यूज करने का फुटेज सामने आने के बाद गिरफ्तार किया गया है।