ये यंग लेडी चाहती थी कि उसका सैनिक पति यूक्रेनी औरतों से रेप करे, 30 सेकंड का चौंकाने वाला ऑडियो वायरल

Published : Apr 16, 2022, 12:47 PM ISTUpdated : Apr 16, 2022, 01:02 PM IST

वर्ल्ड न्यूज डेस्क. रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध (Russia Ukraine War) के कई चौंकाने वाले मामले सामने आ रहे हैं। पिछले दिनों एक रूसी सैनिक और उसकी पत्नी की बातचीत का ऑडियो वायरल हुआ था। इसमें वो पति से कही रही थी-जाओ यूक्रेनी महिलाओं का रेप करो। अब इस कपल की पहचान हो गई है। मामला पिछले हफ्ते सामने आया था। अमेरिकी बेस्ड रेडियो लिबर्टी(Radio Liberty) ने इस कपल की पहचान रोमन ब्यकोवस्की(Roman Bykovsky) और उनकी पत्नी ओल्गा ब्यकोस्काया(Olga Bykovskaya)  रूप में की है। इन्वेस्टिगेशन से पता चला कि जिन दो फोन नंबर से ये बातचीत हुई थी, वो रूस के सोशल नेटवर्क वीकॉन्टैक्टे(Russia's VKontakte social network) से लिंक्ड थे। 27 साल का रोमन और उसकी पत्नी मूल रूप से रूस के ओरेल(Orel in Russia) से हैं। यूक्रेन की सीक्रेट सर्विस एजेंसी(Ukraine's secret service agency) ने 30 सेकंड का यह चौंकाने वाला ऑडियो पोस्ट किया था। एजेंसी ने मंगलवार को टेलीग्राम पर ऑडियो रिकॉर्डिंग के साथ लिखा था-''रूसी हमलावरों की पत्नियां अपने पतियों से यूक्रेन की महिलाओं का बलात्कार करने का आह्वान करती हैं।''

PREV
15
ये यंग लेडी चाहती थी कि उसका सैनिक पति यूक्रेनी औरतों से रेप करे, 30 सेकंड का चौंकाने वाला ऑडियो वायरल

इस मामले का खुलासा यूक्रेनी समाचार पत्र Ukrinform के हवाले से किया गया था। न्यूयॉर्क पोस्ट ने अपनी एक रिपोर्ट में लिखा कि रूस की एक महिला ने अपने सैनिक पति से कहा कि वो यूक्रेनी महिलाओं का रेप करे। यह सब करते हुए अपनी सुरक्षा का ख्याल रखे। इस खुलासे से सब सकते में आ गए थे। दुनियाभर में इसका विरोध होने लगा था। हालांकि चौंकाने वाली बात यह है कि रूस के समर्थक यूक्रेनी महिलाओं के संग रेप को जायज मान रहे हैं।

25

यह दम्पति 2018 में रूसी कब्जे वाले क्रीमियन प्रायद्वीप में चले  गए थे
रोमन और उसकी पत्नी के ऑडियो से हंगामा मचने के बाद उसका सोशल मीडिया अकाउंट पब्लिक के लिए क्लोज कर दिया गया था। हालांकि जर्नलिस्ट ने उन्हें खोज लिया। जांच में सामने आया कि यह दंपति वर्ष 2018 के आसपास रूसी कब्जे वाले क्रीमियन(Crimea) प्रायद्वीप में चले गए थे।

35

रेडियो लिबर्टी ने जब जिस फोन नंबर का कपल ने इस्तेमाल किया था, उसके जरिये रोमन से बातचीत की, तो उसने आरोपों से इनकार कर दिया। उसने कहा कि वो खेरसॉन क्षेत्र(Kherson region) में है। इसके बाद उसने फाेन काट दिया और अपना सोशल मीडिया अकाउंट डिलीट कर दिया।

पहली तस्वीर रोमन की, जबकि दूसरी दूसरी तस्वीर 24 साल के रूसी सैनिक एलेक्सी ब्यचकोव (Alexei Bychkov) की है, जिसे कथित तौर पर एक बच्चे को अब्यूज करने का फुटेज सामने आने के बाद गिरफ्तार किया गया है। 

45

यह तस्वीर में दिखाई गई महिला तेतियाना ज़ादोरोज़्नियाक(Tetiana Zadorozhniak) की पिछले महीने कीव से 30 मील दूर स्थित मकारिव शहर(Makariv) में रेप के बाद हत्या कर दी गई थी।

यह भी पढ़ें-यूक्रेन के 'स्टील किंग' ने खाई एक बड़ी कसम, पढ़िए अब तक का चौंकाने वाला अपडेट

55

यह तस्वीर इसी हफ्ते यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर ज़ेलेंस्की(Volodymyr Zelensk) की लिथुआनियाई सांसदों से बातचीत के दौरान की है। ज़ेलेंस्की ने रूसी सैनिकों पर छोटे बच्चों के यौन उत्पीड़न सहित 'सैकड़ों बलात्कार' करने का आरोप लगाया था।

यह भी पढ़ें-पाकिस्तान के फटीचर क्लब: उखड़ा फर्श-फटे गद्दे, फुटपाथ और स्ट्रीट लाइट में जिम्नास्टिक, ट्रेनर भी बेरोजगार

Recommended Stories