फिलिस्तीन का आरोप है कि इजरायली फोर्स ने अल-अक्सा मस्जिद में छापे मारकर फिलिस्तीनी उपासकों(Palestinian worshippers ) पर हमला किया। हालांकि बाद में पथराव में दर्जनों लोग घायल हो गए है। इजरायली सुरक्षा अधिकारियों ने मस्जिद परिसर और प्रार्थना कक्षों के अंदर आंसू गैस, अचेत करने वाले हथगोले और रबर कोटेड स्टील की गोलियां दागीं।
अक्सा मस्जिद में पहले भी हो चुकी है झड़प
इजरायल और फिलिस्तीन के बीच 2014 में भी इसी तरह की हिंसक झड़प हुई थी। जबकि 2021 में अक्सा मस्जिद से कुछ फिलीस्तीनियों ने इजरायली सैनिकों पर पत्थर बरसाए थे। फिर फिलीस्तीन के गुट हमास ने यरुशलम पर रॉकेट दागे थे। जवाबी हमले में इजरायल ने करीब घंटेभर बाद गाजा पट्टी पर एयर स्ट्राइक की थी। गाजा पट्टी हमास का गढ़ माना जाता है।