इजरायल-फिलिस्तीन के बीच फिर खूनी संघर्ष: अल-अक्सा मस्जिद से पत्थराव के बाद पुलिस ने दागी गोलियां

यरूशलम. इजरायल की राजधानी यरूशलम(Israel based in Jerusalem) स्थित अल-अक्सा मस्जिद में शुक्रवार तड़के फिलिस्तीनी नागरिकों और इजरायल पुलिस के बीच खूनी संघर्ष(Palestinian-Israeli Police Conflict) हो गया। इसमें 59 फिलिस्तीनी नागरिकों के घायल होने की खबर है। कहा जा रहा है कि जब मस्जिद में हजारों की संख्या में मुस्लिम नमाज के लिए इकट्ठा हुए थे, तभी इजरायल पुलिस वहां पहुंची, जिससे विवाद हो गया। सोशल मीडिया पर संघर्ष की कई तस्वीरें वायरल हैं। हालांकि अभी यह पता नहीं चल पाया है कि इस संघर्ष की वजह क्या है। न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के अनुसार, घटना के दौरान ऐसे कई वीडियो सामने आए हैं, जिसमें फिलिस्तीनी नागरिक इजरायल पुलिस पर  पत्थर फेंकते दिख रहे हैं। इससे पहले मई, 2021 में इजरायल और फिलिस्तीन के बीच 11 दिन खूनी संघर्ष हुआ था। इस संघर्ष में 64 बच्चों और 38 महिलाओं सहित फिलिस्तीन से 227 लोग मारे गए थे। जबकि 1620 लोग घायल हुए थे। इजरायल मे 11 लोग मारे गए थे। उधर, हमास और इस्लामिक जिहाद ने भी अपने 20 लड़ाकों के मारे जाने की बात स्वीकारी थी। हालांकि इजरायल ने दावा किया था कि हमास के 130 लड़ाके मारे गए। इस संघर्ष में गाजा पट्टी बुरी तरह बर्बाद हो गई थी।

Amitabh Budholiya | Published : Apr 15, 2022 7:08 AM IST / Updated: Apr 15 2022, 12:49 PM IST
15
इजरायल-फिलिस्तीन के बीच फिर खूनी संघर्ष: अल-अक्सा मस्जिद से पत्थराव के बाद पुलिस ने दागी गोलियां

फिलिस्तीन का आरोप है कि इजरायली फोर्स ने अल-अक्सा मस्जिद में छापे मारकर फिलिस्तीनी उपासकों(Palestinian worshippers ) पर हमला किया। हालांकि बाद में पथराव में दर्जनों लोग घायल हो गए है। इजरायली सुरक्षा अधिकारियों ने मस्जिद परिसर और प्रार्थना कक्षों के अंदर आंसू गैस, अचेत करने वाले हथगोले और रबर कोटेड स्टील की गोलियां दागीं। 

अक्सा मस्जिद में पहले भी हो चुकी है झड़प
इजरायल और फिलिस्तीन के बीच 2014 में भी इसी तरह की हिंसक झड़प हुई थी। जबकि 2021 में अक्सा मस्जिद से कुछ फिलीस्तीनियों ने इजरायली सैनिकों पर पत्थर बरसाए थे। फिर फिलीस्तीन के गुट हमास ने यरुशलम पर रॉकेट दागे थे। जवाबी हमले में इजरायल ने करीब घंटेभर बाद गाजा पट्टी पर एयर स्ट्राइक की थी। गाजा पट्टी हमास का गढ़ माना जाता है।

25

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, प्रार्थना  के बाद मस्जिद से निकलकर नकाबपोश लोगों ने इजरायली पुलिस पर पत्थरबाजी की। बम फेंके। इसके बाद पुलिस ने टेंपल माउंट परिसर में प्रवेश किया। 

35

एक इजरायली अधिकारी एलियाहू लेवी ने आर्मी रेडियो को बताया है कि दंगाइयों ने हमास के झंडे फहरात हुए पुलिस पर पथराव किया। 

यह भी पढ़ें-न्यूयॉर्क ब्रुकलिन फायरिंग: सनकी को पकड़वाने वाले सीरियाई युवक की जुबानी-कैसे लोगों ने उसे ही पागल समझा
 

45

इजरायली अधिकारियों ने कहा कि पुलिस ने पूजा की स्वतंत्रता का उल्लंघन न करते हुए प्रार्थना होने तक का इंतजार किया। इसके बाद दंगाइयों को तितर-बितर करने के लिए मस्जिद में प्रवेश किया।

यह भी पढ़ें-यूक्रेन को दुनिया के नक्शे से मिटाने के लिए रूस करेगा परमाणु हमला, मास्को के पास हिरोशिमा से कम क्षमता वाले बम

55

इजरायल और फिलिस्तीन के बीच अकसर झड़पें होती रहती हैं। मौजूदा हालात को देखते हुए इजरायली प्रशासन ने 15 अप्रैल शाम 4 बजे से 17 अप्रैल तक वेस्ट बैंक में लॉकडाउन लगाने का ऐलान किया है। 

यह भी पढ़ें-Russia Ukraine War: युद्ध के 51 दिन, 50 लाख लोग देश छोड़कर भागे, लेकिन युवाओं को रुकना पड़ा

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos