जॉर्डन हैटमेकर पिछले साल नवंबर में वर्जीनिया बीच(Virginia Beach) में स्काईडाविंग कर रही थीं। अचानक उनके दोनों पैराशूट फेल(parachutes failed) हो गए। वे 13,500 फीट की ऊंचाई से नीचे गिरने लगीं। इनके नीचे आने की स्पीड बहुत अधिक थी।पैराशूट फेल होने पर वो उनके पैर के चारों तरफ लिपट गया। इसके बाद विपरीत दिशा में भयंकर तरीके से घूमते हुए जमीन की ओर बढ़ने लगा।