Vertical City in Saudi Arab: सऊदी अरब में दुनिया की पहली वर्टिकल सिटी (Vertical City) बनने जा रही है। यह एक ऐसा गगनचुंबी इमारतों वाला शहर होगा, जिसकी कल्पना अब तक हॉलीवुड की साइंस फिक्शन वाली फिल्मों में ही की गई है। इसकी चौड़ाई 200 मीटर (656 फीट) होगी, जबकि लंबाई 161 किलोमीटर होगी। इस प्रोजेक्ट को 'द लाइन' (The Line) नाम दिया गया है। इतना ही नहीं, यह सिटी समुद्र तल से 500 मीटर (आधा किलोमीटर) ऊपर बनेगी। जानें क्या होगी खासियत..