गुस्साया हुआ एंग्री इमोजी :
भारत में गुस्सा दिखाने के लिए इस एंग्री इमोजी का इस्तेमाल किया जाता है। लेकिन हकीकत में यह एंग्री इमोजी नहीं है। इमोजी की जिम्मेदारी लेनी वाली संस्था यूनीकोड का कहन है कि ये पाउटिंग फेस है। दरअसल, एंग्री इमोशन के लिए एक दूसरे इमोजी को रखा गया है।