सार
World Emoji Day: आज इस भागदौड़ भरी बिजी लाइफ में लोग सोशल मीडिया पर लिखने की जगह इमोजी से अपनी भावनाएं व्यक्त करने में आगे रहते हैं। प्रेगनेंट मैन की इमोजी इन दिनों सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई है।
ट्रेंडिंग डेस्क। World Emoji Day: कुछ दिन पहले चीन से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया था, जिसमें 33 साल के एक युवक को पीरियड आने की बात कही गई थी। यही नहीं, इस युवक के शरीर में यूट्रस और ओवरी भी थी। युवक ने डॉक्टर को बताया कि उसे यूरिन में खून भी आते हैं। इसके बाद डॉक्टरों ने सर्जरी करके उसके शरीर से ओवरी और यूट्रस को निकाल दिया था।
इस मामले का जिक्र यहां इसलिए किया गया, क्योंकि अब प्रेगनेंट मैन की बातें आम हो गई हैं। यही नहीं, तमाम टेक-गैजेट और सोशल मीडिया से जुड़ी कंपनियां भी प्रेगनेंट मैन की इमोजी लेकर आ चुकी हैं। वर्ल्ड इमोजी डे पर प्रेगनेंट मैन की इमोजी की तमाम कंपनियों की लॉन्चिंग और इस पर आए लोगों के रिएक्शन पर बात करेंगे।
आईफोन ने अपडेट के बाद दिया प्रेगनेंट मैन के इमोजी का ऑप्शन
सबसे पहले एप्पल से बात शुरू करते हैं। एप्पल ने करीब तीन महीने पहले iOS 15.4 को अपडेट किया, जिसके बाद सभी आईफोन में प्रेगनेंट मैन, प्रेगनेंट पर्सन और जेंडर न्यूट्रल इमोजी आ गई। आईफोन के इस अपडेशन पर सोशल मीडिया पर यूजर्स ने मिली-जुली प्रतिक्रिया दी थी। इसके तहत एक यूजर ने लिखा था, हे एपल, ये कैसी इमोजी है। ये प्रेगनेंट मैन या फिर आप पुरूष का मोटापा दिखा रहे हो। हालांकि, कुछ यूजर्स ने जेंडर इक्वेलिटी माना और एप्पल के इस कदम की तारीफ भी की।
एप्पल के अलावा कुछ गैजेट्स और सोशल मीडिया कंपनी भी ला चुकी है ये इमोजी
यही नहीं, एप्पल के अलावा, गूगल नोटो कलर इमोजी, व्हाट्सएप, माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर, फेसबुक, ओपेन मोजी, गूगल नोटो इमोजी फॉन्ट और इमोजीपीडिया ने भी प्रेगनेंट मैन या कहें प्रेगनेंट पर्सन की इमोजी जारी की है। हालांकि, यूजर्स का कहना है कि इस इमोजी का इस्तेमाल प्रेगनेंट मैन के तौर पर तो हो नहीं सकते, ऐसे में इसे मोटापे से जोड़कर किसी को भेजा जा सकता है।
इमोजी आखिर है क्या
आज हर किसी के पास स्मार्टफोन है। दुनियाभर में ज्यादातर लोग सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं, चाहे वह फेसबुक हो या फिर इंस्टाग्राम, व्हाट्सएप हो या फिर ट्विटर। ऐसे में राइटिंग पैड में टापिंग के साथ-साथ जीआईएफ और इमोजी के ऑप्शन भी आते हैं। कई बार आप जो बात कहना चाहते हैं, वह काफी लंबी है या फिर कुछ भाव ऐसे होते हैं, जिन्हें आप लिखकर प्रकट नहीं कर पा रहे। अगर आप लिखने के बजाय इमोजी चित्रों के जरिए अपनी बात रखना चाहते हैं, अलग-अलग तरीके की दी गई इमोजी में से सटीक इमोजी का चयन कर अपनी बात सामने वाले तक पहुंचा सकते हैं या फिर अपनी भावनाएं प्रकट कर सकते हैं।
ट्रक में भरी शराब सड़क पर गिर गई, देखिए लोगों ने पलभर में किया कुछ ऐसा...
ललित मोदी ने 11 साल पहले कराया था सुष्मिता सेन का ये बड़ा काम, तब से दोनों के बीच पक रही खिचड़ी!
बच्ची के संस्कार का वीडियो वायरल, स्मृति ईरानी से लेकर कई बड़ी शख्सियत ने की तारीफ