मलाला को नीचा दिखाने पाकिस्तान की पंजाब सरकार ने जिस किताब को जब्त करने का आदेश दिया है, उसमें वहां की कई शख्सियतों के बारे में छापा गया है। किताब में 1965 भारत-पाक युद्ध में मारे गए सैन्य अधिकारी मेजर अजीज भट्टी, पाकिस्तान के संस्थापक मुहम्मद अली जिन्ना, शायर अल्लामा इकबाल, शिक्षाविद सर सैयद अहमद खान, पहले प्रधानमंत्री लियाकत अली खान और अब्दुल सत्तार एधि का भी जिक्र है।