मलाला यूसुफजई को कौन नहीं जानता? पाकिस्तान में 12 जुलाई, 1997 का जन्मीं मलाला दुनियाभर में लड़कियों के साहस की एक मिसाल हैं। लेकिन जब ये लड़की अपना जन्मदिन मना रही थी, तब पाकिस्तान में उसके खिलाफ सरकार और लोगों के स्तर पर विरोध चल रहे थे। सामाजिक कार्यकर्ता मलाला युसूफजई को पाकिस्तान की एक महत्वूपर्ण शख्सियत बताने पर वहां की पंजाब सरकार नाराज है। सरकार ने PCTB की उस किताब को जब्त कर लिया है, जिसमें मलाला की तस्वीर छापी गई है। वहीं, मलाला पर बनाई गई एक डाक्यमेंट्री का भी कट्टरपंथी विरोध कर रहे हैं। बता दें कि मलाला सबसे कम उम्र की नोबेल पुरस्कार विजेता हैं। उन्हें यह पुरस्कार 17 साल की उम्र में भारत के बाल अधिकार कार्यकर्ता कैलाश सत्यार्थी के साथ सामूहिक तौर पर मिला था। उन्हें पश्चिम पाकिस्तान के प्रांत खैबर पख्तूनख्वा की स्वात घाटी में महिलाओं और बच्चों की शिक्षा और मानवाधिकार की लड़ाई लड़ने वालों में जाना जाता है।