पेशावर, पाकिस्तान. पेशावर के कोचा रिसालदार इलाके में स्थित शिया मस्जिद में 4 मार्च को हुए आत्मघाती हमले(suicide attack) ने शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच दरार और गहरी कर दी है। इस हमले में 57 लोगों की मौत हुई है, जबकि 200 करीब घायल हैं। इस हमले की जिम्मेदारी आतंकवादी संगठन ISI ने ली है। इंटरनेशनल जेहादी ग्रुप ने उत्तर पश्चिम पाकिस्तान में अपने अमाक प्रोपगैंडा साइट से कहा कि शुक्रवार को इस्लामिक स्टेट का एक लड़ाका पेशावर में एक शिया मस्जिद पर हमला करने में सफल रहा। यह मस्जिद रिसालदार इलाके में किस्सा ख्वानी बाजार में है। ये तस्वीरें हमले, उसमें मारे गए लोगों और उनके परिजनों की हैं। हमले में कई मासूम भी मारे गए। इस मासूम की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल है। इसके जरिये लोग आतंकवाद के खिलाफ आवाज उठा रहे हैं। देखें कुछ तस्वीरें...