फिलीपींस में तूफान और बाढ़ ने ऐसी मचाई तबाही, लोगों को जैसे बना रेस्क्यू टीम उठाकर भागी, देखें Pics

मनीला, फिलीपींस(MANILA, Philippines). ये तस्वीरें फिलीपींस में आए तूफान आगाटोन (Tropical Storm Agaton) के बाद चलाए जा रहे रेस्क्यू की हैं। इस तूफान ने भयंकर तबाही मचाई है। रेस्क्यू टीम ने कई लोगों को डूबने से बचाया। नेशनल डिजास्टर रिस्क रिडक्शन एंड मैनेजमेंट काउंसिल (NDRRMC) ने बुधवार को कहा कि ट्रॉपिकल स्टॉर्म आगाटोन यानी उष्णकटिबंधीय तूफान (Tropical Storm Agaton) के कारण मरने वालों की संख्या 43 हो गई है। NDRRMC के प्रवक्ता मार्क टिम्बल(Mark Timbal) ने कहा कि इनमें से 37 लोग लेटे प्रांत(Leyte province) से हैं, जबकि तीन सेंट्रल विसायस( Central Visayas) और तीन दावो क्षेत्र(Davao Region) से थे। NDRRMC की ताजा रिपोर्ट के अनुसार, आगाटन मंगलवार की रात कमजोर पड़ गया था।

Amitabh Budholiya | Published : Apr 13, 2022 6:36 AM IST / Updated: Apr 13 2022, 12:08 PM IST
18
 फिलीपींस में तूफान और बाढ़ ने ऐसी मचाई तबाही, लोगों को जैसे बना रेस्क्यू टीम उठाकर भागी, देखें Pics

तूफान में फंसे करीब 34,583 लोगों को सुरक्षित जगहों पर पहुंचाया गया। ये लोग 348 निकासी केंद्रों( evacuation centers) में रह रहे हैं।
 

28

तूफान में करीब 580,876 लोग प्रभावित हुए हैं, जबकि 341 घर और 1,851.5 हेक्टेयर फसल को नुकसान पहुंचा है।

38

NDRRMC के प्रवक्ता मार्क टिम्बल(Mark Timbal) ने कहा कि सरकार पहले ही तूफान से प्रभावित लोगों को 21 मिलियन डॉलर की मानवीय सहायता प्रदान कर चुकी है। 

48

NDRRMC के प्रवक्ता मार्क टिम्बल ने कहा कि एजेंसी ने विभिन्न क्षेत्रों में लगभग 400 बाढ़ की स्थिति और 43 भूस्खलन दर्ज किए हैं।

58

फिलीपीन वायुमंडलीय, भूभौतिकीय और खगोलीय सेवा प्रशासन(Philippine Atmospheric, Geophysical and Astronomical Services Administration) के बुलेटिन के अनुसार अभी भी भारी वर्षा की आशंका है, भले ही तूफान कम दबाव वाले क्षेत्र में कमजोर हो गया है।

68

सेना के ब्रिगेड कमांडर कर्नल नोएल वेस्तुइर(army brigade commander Col. Noel Vestuir) ने कहा कि वे इस भयानक घटना से दुखी हैं, जिससे जान-माल का और संपत्ति का नुकसान हुआ है। तटरक्षक बल, पुलिस और अग्निशामकों ने बाढ़ में फंसे ग्रामीणों को बचाया था, जिनमें से कुछ अपनी छतों पर फंसे हुए थे। 

यह भी पढ़ें-13,500 फीट की ऊंचाई पर पैरों में उलझ गया पैराशूट, लेकिन जमीन पर गिरने से 20 सेकंड पहले हुआ एक चमत्कार
 

78

फिलीपींस में हर साल कम से कम 20 तूफान और आंधी(storms and typhoons ) आती हैं। ज्यादातर बारिश के मौसम के दौरान यानी जून के आसपास शुरू होती हैं। हाल के वर्षों में चिलचिलाती गर्मी के महीनों में भी कुछ तूफान आए हैं। फिलीपींस रिंग ऑफ फायर पर स्थित है, जहां दुनिया के कई ज्वालामुखी विस्फोट और भूकंप आते हैं। बता दें कि द रिंग ऑफ़ फायर 450 से अधिक ज्वालामुखियों का प्रशांत क्षेत्र में घर है। इनमें से दुनिया के चार सबसे सक्रिय ज्वालामुखियों में से तीन–संयुक्त राज्य अमेरिका में माउंट सेंट हेलेंस (Mount St. Helens), जापान में माउंट फ़ूजी (Mount Fuji) और फिलीपींस में माउंट पिनाटूबो (Mount Pinatubo) शामिल हैं।

यह भी पढ़ें-Russia Ukraine War: और डरके मारे गोद में दुबक गई बिल्ली, युद्ध के कुछ चौंकाने वाले फैक्ट्स

88

फिलीपींस में अकसर तूफान आते रहते हैं, लिहाजा लोग और रेस्क्यू टीम हमेशा अलर्ट मोड पर रहती है। लोगों को सुरक्षित जगहों पर शिफ्ट किया गया है।

यह भी पढ़ें-न्यूयॉर्क ब्रुकलिन फायरिंग: 62 साल के इसी सनकी ने चलाई थीं फिल्मी स्टाइल में गोलियां, जानिए चाबी का सीक्रेट

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos