फ्यूल टैंकर पलटने के बाद बिखरे तेल को बंटोरने सैकड़ों लोग जमा हो गए थे। जब ये लोग कंटेनर्स में भर रहे थे, उसी वक्त टैंकर में धमाके के साथ आग लग गई। प्रधानमंत्री एरिल हेनरी ने कहा कि ज्यादातर शव काफी जल चुके हैं, इसलिए इनकी पहचान भी फिलहाल मुश्किल है।