हैती. ये तस्वीरें हैती(Haiti) के दूसरे सबसे बड़े शहर कैप-हैतियन(Cap-Haitien) की हैं, जहां सोमवार-मंगलवार यानी 13-14 दिसंबर की रात एक एक फ्यूल टैंकर के पलट जाने के बाद लोग तेल लूटने पहुंचे थे। उस समय टैंकर में ब्लास्ट हो गया। हादसे में 60 से अधिक लोगों की मौत की खबर है। हादसा इतना भीषण था कि लोगों के चीथड़े उड़ गए। ये तस्वीरें हादसे के बाद की हैं। हादसे की खतरनाक स्थिति का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि कि शहर में घायलों का इलाज करने के लिए अस्पताल कम पड़ गए हैं। सरकार ने तीन दिन का राष्ट्रीय शोक घोषित किया है। मृतकों की संख्या और बढ़ सकती है। बताया जाता है कि फ्यूल टैंकर किसी बाइकर को बचाने के चक्कर में पलटा था। हैती में बाइकर्स एक बड़ा मुद्दा हैं। देखें कुछ तस्वीरें..