Explosion in Haitie: इस देश के लिए 'काल' बने बाइकर्स; एक बाइकवाले को बचाने के चक्कर में मारे गए 60 लोग

हैती. ये तस्वीरें हैती(Haiti) के दूसरे सबसे बड़े शहर कैप-हैतियन(Cap-Haitien) की हैं, जहां सोमवार-मंगलवार यानी 13-14 दिसंबर की रात एक एक फ्यूल टैंकर के पलट जाने के बाद लोग तेल लूटने पहुंचे थे। उस समय टैंकर में ब्लास्ट हो गया। हादसे में 60 से अधिक लोगों की मौत की खबर है। हादसा इतना भीषण था कि लोगों के चीथड़े उड़ गए। ये तस्वीरें हादसे के बाद की हैं। हादसे की खतरनाक स्थिति का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि कि शहर में घायलों का इलाज करने के लिए अस्पताल कम पड़ गए हैं। सरकार ने तीन दिन का राष्ट्रीय शोक घोषित किया है। मृतकों की संख्या और बढ़ सकती है। बताया जाता है कि फ्यूल टैंकर किसी बाइकर को बचाने के चक्कर में पलटा था। हैती में बाइकर्स एक बड़ा मुद्दा हैं। देखें कुछ तस्वीरें..

Asianet News Hindi | Published : Dec 15, 2021 3:52 AM IST / Updated: Dec 15 2021, 09:25 AM IST
18
Explosion in Haitie: इस देश के लिए 'काल' बने बाइकर्स; एक बाइकवाले को बचाने के चक्कर में मारे गए 60 लोग

हैती में बाइकर्स के कारण अकसर दुर्घटनाएं होती हैं। प्रधानमंत्री एरिल हेनरी(Ariel Henry) ने कहा कि हैती में बाइकर्स के कारण हादसे एक बड़ा मुद्दा है। शहर ने 2018 में मोटरसाइकिल के लिए एक अलग से समर्पित लाइन (dedicated lanes) बनाने की योजना बनाई थी।

28

बताया जाता है कि एक मोटर साइकिल को बचाने के चक्कर में फ्यूल टैंकर पलटा था। हादसे में शव इतनी बुरी तरह जल गए कि उनकी पहचान मुश्किल है।

38

फ्यूल टैंकर पलटने के बाद बिखरे तेल को बंटोरने सैकड़ों लोग जमा हो गए थे। जब ये लोग कंटेनर्स में भर रहे थे, उसी वक्त टैंकर में धमाके के साथ आग लग गई। प्रधानमंत्री एरिल हेनरी ने कहा कि ज्यादातर शव काफी जल चुके हैं, इसलिए इनकी पहचान भी फिलहाल मुश्किल है। 

48

हैती में बिजली की भारी किल्लत है। इसलिए लोग जेनरेटर्स से काम चलाते हैं। हालत यह है कि राजधानी पोर्ट-ओ-प्रिंस में भी कुछ ही घंटे बिजली रहती है। हैती में फ्यूल माफिया सक्रिय है।  फोटो क्रेडिट-Samuel Volcy/Reuters

58

स्थानीय मीडिया के अनुसार, कैप-हैतियन(Cap-Haitien) के पूर्वी छोर पर सनमारी के इलाके में करीब आधी रात को पेट्रोल ले जा रहा ट्रक पलट गया था। फोटो क्रेडिट-EFE / Johnson Sabin

68

बता दें कि जुलाई में राष्ट्रपति जोवेनेल मोसे की हत्या के बाद हैती में फ्यूल माफिया अधिक शक्तिशाली हो गया है। यह कैरेबियाई देश इस समय कई गिरोहों की हिंसा में फंसा हुआ है।

78

बिजली की किल्लत के कारण लोगों में आक्रोश है। हालांकि सरकार ने पिछले महीने से लोगों तक फ्यूल पहुंचाने की कोशिशें शुरू की हैं, लेकिन माफिया इसमें अड़ंगा बन रहे हैं। वहीं, यहां विद्रोह के कारण भी लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

88

इस हादसे में आसपास के 20 घर पूरी तरह नष्ट हो गए। बड़ी संख्या में वाहन भी जलकर खाक हो गए। मरने वालों की संख्या और बढ़ सकती है।  देश के प्रधानमंत्री एरिल हेनरी ने हादसे पर दुख जताया है।

Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos