सियोल में Halloween पार्टी में भगदड़: घबराकर कार्डियक अरेस्ट से वहीं गिरकर मर गए 20 साल के कई युवा, PICS

Published : Oct 30, 2022, 07:13 AM ISTUpdated : Oct 30, 2022, 08:48 AM IST

सियोल(SEOUL). दिल दहलाने वालीं ये तस्वीरें साउथ कोरिया की राजधानी सियोल में शनिवार देर रात हैलोवीन उत्सव के दौरान मची भगदड़ के बाद की हैं। इस भयंकर हादसे में 150 से अधिक लोगों की मौत की खबर है। 270 से अधिक मिसिंग हैं। आशंका है कि इनमें से भी कइयों की मौत हो गई। भगदड़ के दौरान घबराने से लोगों को कार्डियक अरेस्ट(दिल का दौरा) हुआ है। मौत का आंकड़ा बढ़ सकता है। नेशनल फायर एजेंसी के एक अधिकारी चोई चेओन-सिक ने कहा कि इटावन लेसर जिले में एक संकरी गली में भीड़ बढ़ने से यह घटना हुई।  देखें कुछ तस्वीरें...

PREV
110
सियोल में Halloween पार्टी में भगदड़: घबराकर कार्डियक अरेस्ट से वहीं गिरकर मर गए 20 साल के कई युवा, PICS

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दुर्घटना शनिवार रात प्रसिद्ध नाइटलाइफ़ जिले के हैमिल्टन होटल के पास एक संकरी ढलान वाली गली में हुई, जब पार्टी में जाने वालों की भारी भीड़ वहां आ गई।
 

210

घटनास्थल पर मौजूद अधिकारियों ने यह भी कहा कि दुर्घटना से सबसे अधिक प्रभावित आयु वर्ग के पीड़ितों की उम्र 20 वर्ष है।

310

दमकल अधिकारियों को शुरू में इटावन क्षेत्र के लोगों से सांस लेने में कठिनाई वाले रोगियों के बारे में दर्जनों रिपोर्टें मिलीं। पहली रिपोर्ट रात करीब 10:15 बजे की गई।

410

सियोल मेट्रोपॉलिटन सरकार ने रविवार को कहा कि उसे इटावन जिले में हैलोवीन पार्टियों के दौरान हुई घातक भगदड़( deadly stampede during Halloween parties) से संबंधित लोगों के लापता होने की लगभग 270 रिपोर्ट मिली हैं।

510

दमकल अधिकारियों के अनुसार, शनिवार की रात हैलोवीन मनाने के लिए एक संकरी सड़क पर भारी भीड़ जमा होने के कारण मनोरंजन जिले में अराजक भगदड़ में कम से कम 150 लोग मारे गए और 76 अन्य घायल हो गए।

610

यह तस्वीर CNN के सीनियर इंटरनेशनल करस्पोंडेंट विल रिप्ले(Will Ripley) ने tweet करते लिखा-ये तस्वीरें 22 वर्षीय सोंग सेह्युन( Song Sehyun) द्वारा ली गई हैं, जो सियोल के इटावन नाइट क्लब जिले में हैलोवीन पार्टी में भाग ले रहे थे। आप देख सकते हैं कि कम से कम 120(अब संख्या 150 के करीब) लोगों की जान लेने वाले घातक क्रश से कुछ घंटे पहले सड़कें कितनी खचाखच भरी थीं। उसके दो अमेरिकन दोस्त लापता हैं।

710

सियोल में हुए हादसे की यह तस्वीर वाशिंगटन पोस्ट की जर्नलिस्ट केली कसुलिस चो(Kelly Kasulis Cho) ने ट्वीट की है।

810

राष्ट्रपति कार्यालय ने कहा कि भगदड़ के फौरन बाद राष्ट्रपति यूं सुक-योल(Yoon Suk-yeol) ने लगातार दो इमरजेंसी बैठकों की अध्यक्षता की, जिससे अधिकारियों को प्राथमिक उपचार और घायलों का इलाज करने का आदेश दिया गया। यूं ने अधिकारियों को इटावन में आपातकालीन चिकित्सा अधिकारियों को तैनात करने और आपातकालीन बिस्तरों को सुरक्षित करने का भी आदेश दिया।

910

बता दें कि पश्चिमी देशों में हैलोविन फेस्टिवल बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है। इसे लेकर कहते हैं कि इस आयोजन के जरिये पूर्वजों की आत्मा की शांति की प्रार्थना होती है। हैलोविन फेस्टिवल के दिन लोग डरवाना मेकअप करते हैं और डरवाने आउटफिट्स पहनकर आते हैं।

यह भी पढ़ें-स्टेशन पर टॉप-जींस पहने खड़ी थी लड़की, महिला ने किया अश्लील कमेंट, इसके बाद हर कोई टूट पड़ा...

1010

हैलोविन अमेरिका, इंग्लैंड और यूरोपियन देशों में मनाया जाता है। हालांकि इस त्योहार की शुरुआत आयरलैंड और स्कॉटलैंड से हुई मानी जाती है।

यह भी पढ़ें-पाकिस्तान: इमरान खान ने ISI को दी खुली धमकी, बोले- मेरा मुंह मत खुलवाओ, बोल दिया तो होगा बड़ा नुकसान
 

Recommended Stories