इस्लामाबाद. पाकिस्तानी के उत्तरी क्षेत्र हजारा में बुधवार को चीनी इंजीनियरों की बस में ब्लास्ट का दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है। इसमें 6 चीनी नागरिकों सहित 10 लोगों की मौत की खबर है। 40 से अधिक लोग जख्मी हुए हैं। बस को निशाना बनाया गया था। न्यूज एजेंसी राइटर के अनुसार, यह हादसा तब हुआ, जब बस सुनसान इलाके में एक पहाड़ी से गुजर रही थी। ब्लास्ट से बस के परखच्चे उड़ गए। पाकिस्तानी मीडियो जियो न्यूज के अनुसार अभी यह पता नहीं चल पाया कि यह ब्लास्ट सड़क किनारे लगाई गई आईईडी से हुआ या बम बस में रखा गया था। यह दसू जलविद्युत परियोजना (Dasu hydroelectric project) से जुड़ी है। यह चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारे का एक हिस्सा है। यह करीब 65 अरब अमेरिकी डॉलर का प्रोजेक्ट है। इस प्रोजेक्ट के जरिये पश्चिम चीन को दक्षिणी पाकिस्तान में ग्वादर समुद्री बंदरगाह से जोड़ना है।