अफगानिस्तान में Taliban के बारे में सबकुछ कह देती है ये तस्वीर, पंजशीर में 70 साल के बूढ़ों ने भी उठाई बंदूक

काबुल. अफगानिस्तान के ज्यादातर हिस्सों पर Taliban ने कब्जा कर लिया है, लेकिन पंजशीर प्रांत (Panjshir Province) उसकी पकड़ से दूर है। यहां वो लगातार मुंह की खा रहा है। पंजशीर उसके बीते दिन 50 से अधिक लड़ाके मारे गए। इनमें तालिबान की क्षेत्रीय कमांडर भी मारा गया। इस लड़ाई में एक पंजशीर समर्थक की भी मौत हुई। Taliban के खिलाफ पंजशीर के लड़ाके twitter पर एक पेज चला रहे हैं-Panjshir Province नाम से। इसके मुताबिक, उसे दुनियाभर से समर्थन मिल रहा है। इस बीच पंजशीर में डटे अफगानिस्तान के स्वयं घोषित कार्यवाहक राष्ट्रपति अमरुल्ला सालेह  (Amrullah Saleh) ने दो टूक कहा है कि वे सीने पर गोली खा लेंगे, लेकिन तालिबानियों के आगे झुकेंगे नहीं। ऐसा ही यहां के बड़े-बूढ़े और बच्चे कहते हैं।  इस बीच अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार(NSA) जेक सुवेलियन ने कहा है कि अमेरिका की तालिबान से बातचीत जारी है। 31 अगस्त तक अमेरिका अफगानिस्तान से अपनी सेना निकाल लेगा।

Asianet News Hindi | Published : Aug 24, 2021 4:04 AM IST / Updated: Aug 24 2021, 09:36 AM IST

16
अफगानिस्तान में Taliban के बारे में सबकुछ कह देती है ये तस्वीर, पंजशीर में 70 साल के बूढ़ों ने भी उठाई बंदूक

यह तस्वीर  Panjshir Province के twitter अकाउंट से शेयर की गई है। यह पेज Taliban के खिलाफ एक मुहिम का हिस्सा है। यह नॉर्दन अलायंस का समर्थन करता है। इस तस्वीर के जरिये बताया गया है कि तालिबान कैसे महिलाओं से जोर-जबर्दस्ती करके अपने फेवर में बात कहलवाता है।
 

26

पंजशीर में एक Taliban के खिलाफ लड़ाई लड़ने को तैयार एक 70 वर्षीय अफगानी। उसका कहना है कि वो स्वतंत्रता और न्याय के लिए लड़ने को तैयार है। आत्मसर्मण को वो शर्मनाक मानता है। दूसरी तस्वीर तालिबान के खिलाफ युद्ध की तैयारी की है।

36

यह तस्वीर पंजशीर के अंदराब की है। यहां Taliban और नॉदर्न अलायंस सैनिकों के बीच लड़ाई जारी है। इसे देखते हुए यहां से लोग सुरक्षित जगहों पर जा रहे हैं।

46

यह तस्वीर पंजशीर(Panjshir) में Taliban के खिलाफ एकजुट होते पूर्व अफगानी नेताओं की है। हामिद करजई की सरकार में वाइस प्रेसिडेंट(Vice President of Afghanistan) अहमद जिया मसूद और अन्य नेताओं की है, जो ताजिकिस्तान के रास्ते पंजशीर पहुंचे और Amrullah Saleh (अमरुल्लाह सालेह) के लड़ाकों में शामिल हुए।

56

पंजशीर घाटी अफगानिस्तान के 34 प्रांतों में से एक है। यहां 512 गांवों के साथ 7 जिले हैं। पंजशीर प्रांत की जनसंख्या लगभग 173,000 आंकी गई है। पंजशीर को पंजशेर भी कहते हैं, जिसका मतलब है पांच शेरों की घाटी। ये 1970 और 1980 के दशक में सोवियत के सामने टिका रहा, यानी तब भी इसे जीता नहीं जा सका। अब ये तालिबान विरोधी मोर्चे का केंद्र बन गया है।

66

नॉर्दन अलायंस सैनिकों का एक मोर्चा है, जिसे 1960 में तालिबान का मुकाबला करने के लिए तैयार किया गया था। इसे ईरान, ताजिकिस्तान, उज्बेकिस्तान और तुर्कमेनिस्तान जैसे देशों का समर्थन था। 1996 और 2001 के बीच तालिबान को पूरे देश पर कब्जा करने से रोकने में नॉर्दन अलॉयंस की महत्वपूर्ण भूमिका थी। (यह तस्वीर अंदराब की है, जहां तालिबान से युद्ध छिड़ा हुआ है)

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos