काबुल. अफगानिस्तान के ज्यादातर हिस्सों पर Taliban ने कब्जा कर लिया है, लेकिन पंजशीर प्रांत (Panjshir Province) उसकी पकड़ से दूर है। यहां वो लगातार मुंह की खा रहा है। पंजशीर उसके बीते दिन 50 से अधिक लड़ाके मारे गए। इनमें तालिबान की क्षेत्रीय कमांडर भी मारा गया। इस लड़ाई में एक पंजशीर समर्थक की भी मौत हुई। Taliban के खिलाफ पंजशीर के लड़ाके twitter पर एक पेज चला रहे हैं-Panjshir Province नाम से। इसके मुताबिक, उसे दुनियाभर से समर्थन मिल रहा है। इस बीच पंजशीर में डटे अफगानिस्तान के स्वयं घोषित कार्यवाहक राष्ट्रपति अमरुल्ला सालेह (Amrullah Saleh) ने दो टूक कहा है कि वे सीने पर गोली खा लेंगे, लेकिन तालिबानियों के आगे झुकेंगे नहीं। ऐसा ही यहां के बड़े-बूढ़े और बच्चे कहते हैं। इस बीच अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार(NSA) जेक सुवेलियन ने कहा है कि अमेरिका की तालिबान से बातचीत जारी है। 31 अगस्त तक अमेरिका अफगानिस्तान से अपनी सेना निकाल लेगा।