काबुल. ये तस्वीरें अफगानिस्तान के काबुल स्थित हामिद करजई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (Hamid Karzai International Airport) की हैं। यहां से रोज सैकड़ों अफगानी और दूसरे देशों के लोग एयरलिफ्ट किए जा रहे हैं। जिनकी आधी-पूरी जिंदगी इसी देश में गुजरी; उन्हें अपना सबकुछ छोड़कर यहां से जाना एक ऐसा सदमा है, जो कभी नहीं भरेगा। मंगलवार को काबुल से 78 लोगों को लेकर एयर इंडिया का विमान भारत के लिए निकला। बड़ी संख्या में अफगानी परिवार भी अपना मुल्क छोड़ रहे हैं, क्योंकि वे Taliban को पसंद नहीं करते या कभी नाटो-अमेरिकी सेना की मदद की थी। देखें कुछ तस्वीरें..