वर्ल्ड न्यूज डेस्क. कभी-कभी लोग ठोकर खाकर गिरते हैं और मौत हो जाती है। लेकिन जब ऊपरवाला मेहरबान हो, तो आसमान से टपकने पर भी जिंदगी बच जाती है। यह मामला वर्जीनिया बीच (Virginia Beach) की रहन वाली 35 वर्षीय जॉर्डन हैटमेकर(Jordan Hatmaker) का जुड़ा है। ये स्काईडाइविंग(skydiving) के दौरान 13,500 फीट की ऊंचाई से 125 mph(Miles per hour-मील प्रति घंटा) की स्पीड से जमीन से जा टकराईं। हालांकि गनीमत यह रही कि पैराशूट की रस्सी खींचने के 20 सेकंड बाद वे जमीन पर गिरीं। उनकी पीठ की हड्डी टूट गई। पैर और टखनों में भी जख्म हुए। पर वे जिंदा बच गईं। जानिए आखिर जॉर्डन के साथ हुआ क्या था?