दुनिया में भारत की एक नई पहचान बनेगी मोदी की बांग्लादेश यात्रा, देखें कुछ तस्वीरें

ढाका, बांग्लादेश. करीब 15 महीने बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फिर से किसी विदेश यात्रा पर निकले हैं। मोदी पड़ोसी देश बांग्लादेश की दो दिवसीय यात्रा पर हैं। इस दौरे पर देश-दुनिया की इसलिए भी नजरें गड़ी हुई हैं, क्योंकि बांग्लादेशी घुसपैठिये भारत के लिए एक बड़ी चिंता रहे हैं। इस समय पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं। यहां घुसपैठ एक बड़ा राजनीतिक मुद्दा है। मोदी इससे पहले नवंबर, 2019 में ब्राजील गए थे। लेकिन बांग्लादेश वे 2015 के बाद अब गए हैं। मोदी का यह दौरा दोनों देशों के बीच आपसी संबंधों को बेहतर बनाएगा। आइए देखते हैं कुछ तस्वीरें...

Asianet News Hindi | Published : Mar 26, 2021 6:45 AM IST / Updated: Mar 26 2021, 02:12 PM IST
111
दुनिया में भारत की एक नई पहचान बनेगी मोदी की बांग्लादेश यात्रा, देखें कुछ तस्वीरें

बता दें कि बांग्लादेश अपनी आजादी के 50 वर्ष पूरे होने पर कई कार्यक्रम कर रहा है। इसमें सबसे प्रमुख आयोजन 'मुजीब दिबस' है। शेख मुजीब उर रहमान बांग्लादेश के जनक हैं। मोदी इसी कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हैं।

211

यह तस्वीर ढाका एयरपोर्ट की है, जहां बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने पीएम मोदी का गर्मजोशी से स्वागत किया। 

311

ढाका एयरपोर्ट पर मोदी को गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया। यह दौरा भारत के अपने पड़ोसी देशों से रिश्ते सुधारने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।

411

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सावर के राष्ट्रीय शहीद स्मारक पर विजिटर बुक में अपना संदेश लिखा।

511

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ढाका के सावर में राष्ट्रीय शहीद स्मारक पर पौधारोपण किया।

611

बांग्लादेश में रहने वाले दाउदी बोहरा समुदाय ने ढाका में पीएम मोदी का स्वागत किया। इन्होंने अपने धर्म गुरु सैयदना साहब की बांग्लादेश यात्रा के लिए पहल करने का अनुरोध किया।

711

बांग्लादेश के यूथ अचीवर्स भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलकर बहुत खुश नजर आए।

811

बांग्लादेश के यूथ अचीवर्स के साथ मोदी ने एक यादगार ग्रुप फोटो खिंचवाया।

911

भारत के प्रधानमंत्री मोदी बांग्लादेश की यात्रा के दौरान वहां रहने वाले अल्पसंख्यकों से भी मिले।

1011

मोदी से बांग्लादेश के मुक्तिजोद्धाओं(बांग्लादेश को पाकिस्तान से आजादी दिलाने वाले योद्धा) ने भी मुलाकात की।

1111

मोदी की दो दिवसीय बांग्लादेश यात्रा के दौरान दोस्ती का पैगाम देते दोनों देशों के झंडे लहराते देखे गए।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos