यह तस्वीर अफगानिस्तान के पंजशीर प्रांत(Panjshir Province) की है। यहां तालिबान अभी भी पूरी तरह से कब्जा नहीं कर पाया है। यहां तालिबान को नेशनल रेजिस्टेंस फोर्स(NRF) से कड़ी टक्कर मिल रही है। हालांकि यह अलग बात है कि तालिबान की क्रूरता-हत्याओं के बाद हजारों लोगों को पहाड़ों पर शरण लेनी पड़ी है। चूंकि तालिबान NRF को नहीं जीत पा रहा, इसलिए वो ग्रामीणों को टॉर्चर कर रहा है।