जिस वोन्सान कॉम्प्लेक्स के आस-पास किम जोंग उन की ट्रेन नजर आई है, उसमें तमाम सुख-सुविधाएं मौजूद हैं। यहां नौ बड़े गेस्ट हाउस, एक रिक्रिएशन सेंटर, एक बंदरगाह, एक शूटिंग रेंज समेत तमाम फैसिलिटी हैं। किम जोंग की फेवरिट हॉबी हॉर्स राइडिंग के लिए 2019 में एक छोटे से रनवे को ट्रैक में तब्दील कर दिया गया है।