कान्स रेड कार्पेट पर कपड़े उतार चीखने लगी यूक्रेनी महिला, कहा- रूसी सैनिक बंद करें हमारा रेप

Published : May 21, 2022, 10:33 AM ISTUpdated : May 21, 2022, 10:41 AM IST

कान्स। कान्स फिल्म महोत्सव (Cannes Film Festival) के दौरान शुक्रवार को एक महिला ने रूस द्वारा यूक्रेन पर किए गए हमले के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। रेड कार्पेट पर फिल्म स्टार्स मौजूद थे। फोटोग्राफर उनकी तस्वीरें ले रहे थे तभी एक महिला अचानक रेड कार्पेट पर पहुंच गई। उसने कपड़े उतार दिए और चीखने लगी। महिला को विरोध प्रदर्शन करते देख सुरक्षाकर्मी तेजी से उसके पास पहुंचे। सुरक्षाकर्मियों ने महिला को एक कोट पहनाया और उसे रेट कार्पेट से बाहर ले गए। इस दौरान महिला काफी देर तक सुरक्षाकर्मियों की पकड़ से छूटने की कोशिश करती रही। देखें विरोध प्रदर्शन की तस्वीरें...

PREV
15
कान्स रेड कार्पेट पर कपड़े उतार चीखने लगी यूक्रेनी महिला, कहा- रूसी सैनिक बंद करें हमारा रेप

महिला कह रही थी कि रूसी सैनिक हमारा रेप बंद करें। वह अकेली ही विरोध प्रदर्शन करने आई थी। उसने अपने शरीर पर यूक्रेन के झंडे का रंग पेंट करा रखा था। इसके साथ ही उसने शरीर पर लिखा था, "Stop Raping US"।
 

25

इसके साथ ही उसने अपने शरीर पर लाल रंग भी लगा रखा था। सुरक्षाकर्मी जब तक महिला को पकड़कर रेट कार्पेट से दूर ले जाते तब तक वह विरोध प्रदर्शन करती रही।
 

35

इस स्टंट ने जॉर्ज मिलर द्वारा उनकी फिल्म "थ्री थाउजेंड इयर्स ऑफ लॉन्गिंग" के प्रीमियर में भाग लेने वाले टिल्डा स्विंटन और इदरीस एल्बा सहित शाम के पहनावे में मेहमानों की परेड को कुछ समय के लिए बाधित कर दिया। 
 

45

यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की ने कहा कि पिछले महीने जांचकर्ताओं को छोटे बच्चों के यौन उत्पीड़न सहित रूसी सैनिकों के कब्जे वाले क्षेत्रों में "बलात्कार के सैकड़ों मामलों" की रिपोर्ट मिली थी।
 

55

पूर्व अभिनेता जेलेंस्की ने मंगलवार को कान उद्घाटन समारोह में अपने देश के लिए सहायता के लिए एक वीडियो अपील की थी।
 

Recommended Stories