दुनिया के सबसे बड़े घर में रहते हैं इस देश के सुल्तान, 1788 कमरे के घर में हर चीज है सोने की

ब्रुनेई. ऑयल किंग के नाम से मशहूर दुनिया के सबसे महंगे और बड़े घर के मालिक हसनल बोलकिया ब्रुनेई देश के सुल्तान हैं। 27.7 बिलियन डॉलर की अनुमानित संपत्ति के मालिक हर मिनट 5400 यूरो कमाते हैं, उनके घर में हर चीज सोने की है। गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल 'इस्ताना नुरुल इमान पैलेस' को दुनिया के सबसे बड़े रिहायशी घर के तौर पर जगह दी गई है। बेशुमार दौलत के धनी सुल्तान की तीन पत्नियां और आठ बच्चें हैं। 

Asianet News Hindi | Published : Sep 7, 2019 10:16 AM IST
15
दुनिया के सबसे बड़े घर में रहते हैं इस देश के सुल्तान, 1788 कमरे के घर में हर चीज है सोने की
उनका ड्रॉइंग रूम हीरे और अन्य नग वाले पत्‍थर से जड़ा हुआ है।
25
सुल्तान का अपना दरबार और बैठने का स्‍थान गोल्ड से बना है।
35
उनके घर के शीशे से लेकर वॉश बेसिन सभी कुछ सोने का है।
45
हसनलाल की अपनी कार भी पूरी तरह से सोने की बनी है।
55
उनका अपना प्राईवेट प्लेन भी सोने का ही बना है।
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos