काबुल की सड़कों पर आधुनिक हथियार लिए घूम रहे हैं तालिबानी लड़ाके, खौफ पैदा कर रही हैं ये तस्वीरें

काबुल. अफगानिस्तान (Afghanistan) में एक बार फिर से तालिबानी (taliban) शासकों की वापसी हो रही है। तलिबान ने 15 अगस्त को राजधानी काबुल (kabul) पर कब्जा कर लिया उसके बाद अब अफगानिस्तान की सड़कों पर केवल और केवल तलिबानी लड़ाके दिखाई दे रहे हैं। लोग अपने घरों से बाहर निकलने से डर रहे हैं। वहीं, दूसरी तरफ लोग अपना घर औऱ सामान छोड़कर काबुल एयरपोर्ट की तरफ भाग रहे हैं लेकिन तलिबान के लड़ाके लोगों को एयरपोर्ट पहुंचने से रोक रहे हैं। आइए तस्वीरों में देखते हैं ऐसे इस समय काबुल की सड़कों में केवल हथियारों से लैस तलिबान के लड़ाके दिखाई दे रहे हैं।  

Asianet News Hindi | Published : Aug 21, 2021 4:15 PM IST
17
काबुल की सड़कों पर आधुनिक हथियार लिए घूम रहे हैं तालिबानी लड़ाके, खौफ पैदा कर रही हैं ये तस्वीरें

तलिबान ने 15 अगस्त को राजधानी काबुल पर कब्जा कर लिया उसके बाद अब अफगानिस्तान की सड़कों पर केवल और केवल तलिबानी लड़ाके दिखाई दे रहे हैं। इनके खौफ से लोग बाहर नहीं निकल रहे हैं। 

 

इसे भी पढ़ें- ट्रंप का ने कहा- यह सेना की वापसी नहीं, सरेंडर है...इतिहास की सबसे बड़ी गलती के लिए माफी मांगे बिडेन

27

 लोग अपना घर औऱ सामान छोड़कर काबुल एयरपोर्ट की तरफ भाग रहे हैं लेकिन तलिबान के लड़ाके लोगों को एयरपोर्ट पहुंचने से रोक रहे हैं।  

37

 लोग अपने घरों से बाहर निकलने से डर रहे हैं। सड़कों में केवल तलिबान के लड़ाके ही दिखाई दे रहे हैं। उनके पास आधुनिक हथियार भी हैं। 

47

काबुल में हर जगह केवल तलिबानी लड़ाके दिखाई दे रहे हैं। तालिबानियों ने पूरे शहर में कब्जा कर लिया है। लडा़के जगह-जगह पर चेक पोस्ट बनकर बैठे हुए हैं। 
 

57

रात में भी राजधानी काबुल में केवल तलिबान के लड़ाके दिखाई दे रहे हैं। एक चेक पोस्ट पर तैनात तलिबान के लड़ाके। 

 

इसे भी पढे़ं- काबुल एयरपोर्ट में अमेरिका सेना की इंसानियत, लोगों की जान बचाने के लिए लेफ्टिनेंट तोड़ दिए सारे नियम

67

तलिबान के सिपाही अपने साथ अपना झंडा भी लगा रहे हैं। काबुल की सड़कों में केवल तलिबान का झंडा और उसके सिपाही ही दिखाई दे रहे हैं। इसके पास एक से एक आधुनिक हथियार हैं। 

77

तलिबान का शासन आने के बाद से देश में महिलाओं की स्थिति एर बार फिर से खराब हो गई है। यहां अब महिलाएं बुर्का पहनकर निकल रही हैं। 

 

इसे भी पढ़ें- 8 तस्वीरें बताती हैं इंसान नहीं राक्षस हैं तालिबानीः किसी की नाक काटी-किसी की आंख निकाल ली

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos