काबुल. Afganistan पर Taliban के कब्जे के बाद से बड़ी संख्या में लोग पलायन कर रहे हैं। दूसरे देशों के लोगों के साथ अपना मुल्क छोड़ने वालों की संख्या भी कुछ कम नहीं है। अपना घर-बार, व्यापार-कामकाज और वर्षों जुड़ी रहीं यादें सबकुछ छोड़कर उन्हें जाना पड़ रहा है। जिन्होंने 20 साल पहले तालिबान का शासन देखा है, वे दुबारा उस व्यवस्था में जीना नहीं चाहते। ये तस्वीरें अपना मुल्क छोड़कर जाते उन लोगों की हैं, जिनके लिए अब पूरी जिंदगी एक मुसाफिर-सी रहेगी। इन मासूम बच्चों को नहीं मालूम कि उनके 'घर' में ये सब क्या चल रहा है, तालिबान कौन है? सरकार क्या होती है, युद्ध क्या होता है? बस उन्हें इतना पता है कि वे कहीं जा रहे हैं और उन्हें भूख-प्यास लगी है। देखें अफगानिस्तान में बच्चों से जुड़ी कुछ इमोशन तस्वीरें...