यह तस्वीर 18 अगस्त की है, जब अमेरिकी वायुसेना (US Air Force) का विमान अपने लोगों को एयरलिफ्ट करने पहुंचा था। एक अफगानी बच्चा आर्मी की जैकेट ओढ़कर ऐसे आराम से सोता रहा।
(फोटो साभार-usatoday.com)
(हैडिंग की लाइन-फिल्म किनारा के गीत की हैं। जिसे गुलजार ने लिखा और भूपेंद्र, लता मंगेशकर ने गाया। म्यूजिक डायरेक्टर थे राहुल देव बर्मन)
फोटो साभार-रॉयटर्स, AFP और twitter