- Home
- World News
- Taliban Is Back: अफगानिस्तान जीत लिया; लेकिन लोगों का दिल नहीं जीत पा रहा तालिबान; फूटने लगा गुस्सा
Taliban Is Back: अफगानिस्तान जीत लिया; लेकिन लोगों का दिल नहीं जीत पा रहा तालिबान; फूटने लगा गुस्सा
काबुल. अफगानिस्तान पर कब्जा जमा चुके तालिबान को लेकर अब देश में लोगों का गुस्सा फूटने लगा है। धीरे-धीरे लोगों के मन से मौत का डर निकलता जा रहा है और जगह-जगह तालिबान का विरोध होने लगा है। गुरुवार को अफगानिस्तान के स्वतंत्रता दिवस के मौके पर काबुल सहित कई शहरों में तालिबान के खिलाफ प्रदर्शन हुए। बता दें कि तालिबान के प्रवक्ता जबीहुल्लाह मुजाहिद ने एक tweet करके घोषणा की है कि तालिबान अफगानिस्तान की ब्रिटिश शासन से आजादी की 102वीं सालगिरह के अवसर पर इस्लामिक अमीरात की स्थापना करेगा। इस बीच नाटो के महासचिव जेन्स स्टोल्टेनबर्ग आज 30 देशों के सैन्य गठबंधन के विदेश मंत्रियों के साथ अफगानिस्तान के मुद्दे पर इमरजेंसी मीटिंग करेंगे। तालिबान कितना क्रूर है, इसका अंदाजा लगाया जा सकता है कि उसने अफगानिस्तान के बदगीस प्रांत में पुलिस प्रमुख हाजी मुल्ला को सरेआम गोलियों से भून डाला। हाजी मुल्ला ने कुछ दिन पहले ही तालिबान के सामने सरेंडर किया था।
- FB
- TW
- Linkdin
अफगानिस्तान पर तालिबान ने भले हथियारों के बल पर कब्जा जमा लिया हो, लेकिन देश का एक बड़ा तबका उनका विरोध कर रहा है। इसमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं।
(फोटो साभार-Reuters)
यह तस्वीर 18 अगस्त की है, जब अमेरिकी वायुसेना (US Air Force) का विमान अपने लोगों को एयरलिफ्ट करने पहुंचा था। एक अफगानी बच्चा आर्मी की जैकेट ओढ़कर ऐसे आराम से सोता रहा।
(फोटो साभार-usatoday.com)
अफगानिस्तान में ऐसी तस्वीरें आम हो चली हैं। तालिबानी लड़ाके शहरों में दहशत कायम करने लगातार गश्त करते रहते हैं। वहीं, लोगों को ऐसे पकड़कर ले जाया जाता है।
तालिबान के खौफ के बावजूद काबुल में उसके खिलाफ आवाज उठाने वाले लोगों की संख्या बढ़ती जा रही है। सड़कों पर इस तरह के दृश्य आम हो चले हैं।
(फोटो साभार-Reuters)
पूर्वी तुर्की के बिट्लिस प्रांत(Bitlis Province, eastern Turkey) में अपने बच्चे को गोदी में लेकर बैठा एक अफगान प्रवासी(Afghan migrants)।
(फोटो साभार-EMRAH GUREL, AP)
अफगानिस्तान की पहली महिला स्ट्रीट आर्टिस्ट शम्सिया हसनी(Shamsia Hasani) ने तालिबान के खतरे के बीच अफगानी महिलाओं को अपने चित्रों में यूं दिखाया है।
काबुल में एक इलेक्ट्रोनिक दुकान के बाहर पहरा देता एक तालिबानी लड़ाका, जबकि दूसरा अंदर किसी काम के सिलसिले में खड़ा है। अफगानिस्तान में तालिबानियों के खौफ से हर कोई डरा हुआ है।
अफगानिस्तान से लगातार लोग पलायन कर रहे हैं। काबुल हवाई अड्डे पर ऐसी भीड़ बनी हुई है। हवाई अड्डे पर अभी अमेरिकी सेना का कब्जा है।