इससे पहले 2016 में एक प्लेन क्रैश होने पर 23 लोगों की मौत हो गई थी। मार्च 2018 में त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एक यूएस-बांग्ला हवाई जहाज दुर्घटनाग्रस्त हुआ था। इसमें 51 लोग मारे गए थे। सितंबर 2012 में त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर इमरजेंसी लैंडिंग करते समय सीता एयर की एक उड़ान दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी, जिसमें 19 लोग मारे गए थे। वहीं, पोखरा से जोमसोम जा रहा एक विमान 14 मई 2012 को जोम्सम हवाईअड्डे के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया था, जिसमें 15 लोगों की मौत हो गई थी।
यह भी पढ़ें-इन दो विमानों को ऑपरेट करती है नेपाल की तारा एयरलाइंस, पहाड़ी इलाके में उड़ने की है खास क्षमता