पहली तस्वीर ईवा मिरेलेस(Eva Mireles) की है, जो चौथी क्लास( 4th grade teacher) की टीचर थीं। उनकी चाची लिडिया मार्टिनेज डेलगाडो ने गुस्सा जाहिर किया-"मैं गुस्से में हूं कि ये शूटिंग जारी है। ये बच्चे निर्दोष हैं। राइफलें सभी के लिए आसानी से उपलब्ध नहीं होनी चाहिए।"
दूसरी तस्वीर हमले में मारे गए जेवियर लोपेज की है, जो महज 10 साल का था।