वॉशिंगटन. कभी-कभी ऐसी घटना देखने के लिए मिलती है, जो कि काफी हैरान कर देने वाली होती है। ऐसे में एक घटना हाल ही में देखने के लिए मिली कि अमेरिका की एक मासूम बच्ची बेहद दुर्लभ परेशानियों से गुजर रही है। Virsaviya Goncharova नाम की इस लड़की को पेंटालॉजी ऑफ कान्ट्रोल नाम की कंडीशन है, इसकी वजह से गर्भ में उनके पेट की मांसपेशियां और पसलियां गलत तरीके से फॉर्म हो जाती हैं। गोनचारोवा को इस कंडिशन की वजह से कोई दर्द नहीं है, लेकिन इसकी वजह से उसका दिल काफी सीने के बाहर आ गया है।