हालांकि, गोनचारोवा के हाई ब्लड प्रेशर के चलते उनके फेफड़ों की धमनियों पर असर पड़ता है, इसलिए ये सर्जरी भी मुमकिन नहीं हो पाई है। गोनचारोवा के मुताबिक बताया जाता है कि उनके ऑक्सीजन का लेवल काफी कम हो जाता है, जिससे उन्हें चक्कर आने जैसा महसूस होता है।