क्या सऊदी अरब अगले दो साल में बदल जाएगा? जी हां, यहां एक ऐसे प्रोजेक्ट की शुरुआत की गई है, जिसके बाद यहां एक ऐसा शहर बस जाएगा, जहां न सड़कें होंगी और न गाड़ियां। यहां अल्ट्रा हाईस्पीड ट्रांजिट सिस्टम, इनेबल्ड ट्रांसपोर्ट और नेक्स्ट जनरेशन फ्रेट सेवा का संचालन होगा। यानी सिर्फ बुलेट या हाईस्पीड ट्रेनें चलेंगी। इनके जरिये देश के एक छोर से दूसरे तक सिर्फ 20 मिनट में पहुंचा जा सकेगा। इससे प्रदूषण खत्म होगा। बता दें कि करीब 3.40 करोड़ की आबादी वाले सऊदी अरब क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान ने 170 किमी लंबे डेवलपमेंट प्रोजेक्ट को हरी झंडी दिखाई है। इसे ‘द लाइन’ नाम दिया। इसकी लागत है करीब 500 अरब डॉलर (करीब 36.75 लाख करोड़ रु.) जो प्रोजेक्ट नियोम का हिस्सा है। नियोम यहां बस रहा एक अनूठा शहर है।