काबुल. Afghanistan में Taliban के कब्जे के बाद इस समय सबसे अधिक चर्चा में पंजशीर घाटी(Panjshir Valley) है। अफगानिस्तान का ज्यादातर हिस्सा जीतने के बावजूद तालिबान अभी इस पर कब्जा नहीं जमा सका है। पंजशीर घाटी अफगानिस्तान की राजधानी काबुल के उत्तर में मौजूद है। यह अफगानिस्तान के सबसे छोटे प्रांतों में से एक है। चारों तरफ से ऊंचे-ऊंचे दुर्गम पर्वतों से घिरी पंजशीर घाटी में करीब 2 लाख लोग निवास करते हैं। यह जगह दुर्गम क्षेत्रों में शामिल होने के साथ प्राकृतिक तौर पर खूबसूरत भी है। इस समय यहां तालिबान और अहमद मसूद के नेतृत्व वाली नेशनल रेजिस्टेंस फोर्स(NRF) के बीच लड़ाई चल रही है।