ये है दुनिया का सबसे लंबा कांच का पुल, कमजोर दिल वाले इस पर चढ़ने का साहस ही नहीं कर सकते, देखें तस्वीरें

वर्ल्ड न्यूज डेस्क. यह है वियतनाम(Vietnam) के एक जंगल में बना दुनिया का सबसे लंबा कांच का पुल। यह 2,073 फीट तक फैला हुआ है। कमजोर दिल वाले तो इस पर चढ़ने से ही डर जाते हैं। इस ब्रिज का नाम बाख लॉन्ग ब्रिज (Bach Long pedestrian bridge) है। इसका अंग्रेजी में अर्थ व्हाइट ड्रैगन (White Dragon bridge) होता है। यह ब्रिज पिछले शुक्रवार को पर्यटकों के लिए खोल दिया गया है। इस ब्रिज पर टहलना एक रोमांचकारी अनुभव है। यह ब्रिज उत्तर पश्चिम सोन ला प्रांत( Son La province) में है। इस पुल ने चीन के ग्वांगडोन स्थित 526 मीटर लंबा (1,725 ​​फीट) कांच के पुल का रिकॉर्ड ब्रेक कर दिया है। उम्मीद है कि जल्द गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स( Guinness World Records) इसे मान्यता दे देगा। वियतनामी पर्यटन(Vietnamese tourism ) दो साल के कोविड -19 बंद के बाद पर्यटकों को लुभाने की कोशिश कर रहा है। बता दें कि मार्च के मध्य में देश ने अंतरराष्ट्रीय आगंतुकों के लिए क्वारेंटाइन( quarantine) समाप्त कर दिया है और 13 देशों के नागरिकों के लिए 15 दिनों की वीजा मुक्त यात्रा फिर से शुरू कर दी है। वियतनाम में 12 मई से दक्षिण पूर्व एशियाई खेलों होने जा रहे हैं। इस रूट या क्षेत्र के देशों के 10,000 से अधिक एथलीटों और खेल कर्मचारी यहां पहुंचेंगे। बाख लांग वियतनाम का तीसरा कांच का पुल है।

Amitabh Budholiya | Published : May 4, 2022 8:45 AM IST / Updated: May 04 2022, 02:17 PM IST

16
ये है दुनिया का सबसे लंबा कांच का पुल, कमजोर दिल वाले इस पर चढ़ने का साहस ही नहीं कर सकते, देखें तस्वीरें

यह पुल हरे-भरे जंगल में 150 मीटर (490 फीट) ऊपर बनाया गया है। दो सर्पिलाकार पहाड़ियों को जोड़ने वाला यह पुल बेहद रोमांचक है।

26

बाख लॉन्ग ब्रिज का फर्श फ्रेंच निर्मित टेम्पर्ड ग्लास से बना है। यह एक बार में 450 लोगों तक का भार उठाने में पर्याप्त मजबूत है।

36

बाख लॉन्ग ब्रिज से नीचे देखने पर एक अलग ही रोमांच का अनुभव होता है। चारों तरफ हरियाली और शानदार नजारा होता है।

46

पुल के संचालक के प्रतिनिधि होआंग मान ड्यू(Hoang Manh Duy, a representative of the bridge's operator ) ने एएफपी मीडिया से कहा, "पुल पर खड़े होने पर यात्री प्रकृति की सुंदरता की प्रशंसा करने से खुद को रोक नहीं पाएंगे।"

56

AFP मीडिया से बातचीत करते हुए वहां के एक स्थानीय निवासी ने कहा-'''मुझे उम्मीद है कि पुल हमारे क्षेत्र में अधिक घरेलू और अंतरराष्ट्रीय पर्यटकों को आकर्षित करेगा।''

यह भी पढ़ें-अपना मूत्र पीकर यंग दिखने लगा है 34 साल का ये शख्स, जानिए क्या है ये यूरोफैगिया,जिसे मोरारजी देसाई भी पीते थे

66

वियतनामी पर्यटन को उम्मीद है कि यह पुल वियतनाम जाने वाले पर्यटकों के लिए बड़े आकर्षण का केंद्र बनेगा।

यह भी पढ़ें-महिला का अजीबो-गरीब ऑफर: 5 करोड़ का घर खरीदो, घरेलू काम कराने के लिए फ्री पाओ एक्स हसबैंड

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos