कोपनहेगेन। पीएम नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने मंगलवार को डेनमार्क (Denmark) के कोपनहेगेन (Copenhagen) में भारतीय समुदाय को संबोधित किया। प्रधानमंत्री ने डेनमार्क के विभिन्न शहरों में बसे भारतीयों से भारत की संस्कृति और संस्कार को जीवंत रखने की सराहना की है। उन्होंने कहा कि समावेशी और सांस्कृतिक विविधता भारतीय समुदाय की ताकत है जो हमें हर पल जीवंतता की भावना देती है ... यह कोई भी भाषा हो सकती है, लेकिन हम सभी की संस्कृति भारतीय है। प्रधानमंत्री मोदी ने भारतीयों से संवाद के दौरान कई महत्वपूर्ण बातें कही। आईए जानते हैं कोपनहेगन में पीएम मोदी द्वारा भारतीयों से कही गई सर्वश्रेष्ठ बातें...