इस अफेयर का खुलासा तब हुआ जब पामेला का पेशे से सिक्योरिटी गार्ड पति जॉर्ज अपने काम से जल्दी घर लौट आया और उसने दोनों को रंगे हाथ पकड़ लिया। जॉर्ज ने देखा कि अल्बर्टो एक काउच के पीछे छिपा और गायब हो गया। जॉर्ज ने उसे बेडरूम में काफी देर तक तलाशा, लेकिन कुछ पता नहीं चला।