कोरोना से हर 2 मिनट में हो रही है एक मौत, शवों का ढेर लगा तो रेफ्रिजरेटर ट्रक का इस्तेमाल किया जा रहा

नई दिल्ली. कोरोना से दुनिया में सबसे ज्यादा अमेरिका प्रभावित है। 6 अप्रैल की दोपहर 1 बजे तक के आंकड़े देखे तो अब तक 3,36,851 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। 9,620 लोगों की मौत हो चुकी है। यहां एक दिन में 1200 लोगों की मौत हुई है। बता दें कि अमेरिका ने अब तक 1,772,369 कोरोना टेस्ट किए हैं। वहीं दूसरी नंबर पर स्पेन है, जहां पर कोरोना के 131646 संक्रमित हैं. 12,641 की मौत हो चुकी है। स्पेन में अबतक 3,55,000 कोरोना टेस्ट हुए हैं।
 

Asianet News Hindi | Published : Apr 6, 2020 2:37 PM
117
कोरोना से हर 2 मिनट में हो रही है एक मौत, शवों का ढेर लगा तो रेफ्रिजरेटर ट्रक का इस्तेमाल किया जा रहा
सबसे ज्यादा मौत न्यूयॉर्क में हुई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सीएनएन ने ब्रूकलिन के द यूनिवर्सिटी हॉस्पिटल का दौरा किया तो हालात युद्ध से भी बदतर पाया। यह अस्पताल अब सिर्फ कोरोना के मरीजों का ही इलाज कर रहा है। यहां आए मरीजों में से 25 फीसदी की मौत हो चुकी है।
217
ब्रूकलिन के द यूनिवर्सिटी हॉस्पिटल की बात करें तो स्टाफ ने एक शव को लपेटा और 30 मिनट के अंदर शव को रवाना किया। फिर उस जगह को सैनिटाइज किया, लेकिन फिर से वहां पर गंभीर हालत में दूसरे मरीज को रख दिया।
317
ब्रूकलिन के द यूनिवर्सिटी हॉस्पिटल में आए 90% मरीज 45 साल से ऊपर के हैं। 60% की उम्र 65 से ज्‍यादा है। कई मरीज 20 से 30 साल के भी हैं। एक मरीज तो 3 साल का बच्‍चा भी था।
417
ब्रूकलिन के द यूनिवर्सिटी हॉस्पिटल के डॉक्‍टर्स का कहना है क‍ि उन्‍होंने ऐसी स्‍थ‍ित‍ि पहले कभी नहीं देखी है और इनसे मुकाबला करने के ल‍िए वे तैयार नहीं थे।
517
कोरोना से बचाव के लिए डोनाल्ड ट्रंप ने सभी देशवासियों को जन स्वास्थ्य उपाय के तौर पर स्कार्फ या घर पर बने मास्क से चेहरा ढकने का सुझाव दिया है।
617
डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा, वह खुद मास्क नहीं पहनेंगे। अमेरिका के रोग नियंत्रण एवं रोकथाम केंद्र (सीडीसी) का हवाला देते हुए ट्रंप ने लोगों से स्कार्फ या घर पर बने कपड़े के मास्क से चेहरा ढकने के लिए कहा।
717
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, न्यूयॉर्क में शव गृह में लाशों के ढेर लगे हैं। अस्पतालों में शवों को रखने के लिए रेफ्रिजरेटिड ट्रकों का इस्तेमाल किया जा रहा है।
817
अमेरिका में कोरोना के फैलने की एक बड़ी वजह है कि इसे गंभीरता से नहीं लेना। माना जा रहा है कि अमेरिका के लिए उसका अति आत्मविश्वास ही बड़ी वजह बना। अमेरिका ने कोरोना वायरस को भांपने में चूक कर दी। अमेरिका ने कोरोना वायरस को गंभीरता से नहीं लिया। अमेरिका का मानना था कि यह बीमारी चीन से निकली है, ऐसे में इसका ज्यादा असर सिर्फ एशिया के बाकी देशों तक ही होगा।
917
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अमेरिका ने कोरोना से निपटने में पहले से कोई मजबूत तैयारी नहीं की और वह यह मानता रहा कि थोड़ा बहुत असर अगर उसपर होगा तो वहां की स्वास्थ्य व्यवस्थाएं इससे निपट लेंगी।
1017
अमेरिका का मानना है कि कोरोना वायरस से देश में कुल 2 लाख से ज्यादा मौतें होंगी। लेकिन जब इटली और स्पेन में हर रोज मौत का आंकड़ा बढ़ रहा था, उस वक्त अमेरिका ने समय रहते इन सबसे से निपटने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया। यहां ना तो अंतरराष्ट्रीय सीमाएं बंद की गईं ना ही लॉकडाउन जैसा कोई कदम उठाया गया।
1117
अमेरिका की सबसे बड़ी चूक स्क्रीनिंग को लेकर हुई। यहां सिर्फ चीन से आने वाले यात्रियों की जांच की गई या उन लोगों की जांच की गई, जो हाल ही में चीन से लौटे थे। इसके अलावा अमेरिका ने ना तो अन्य देशों से आने वाले नागरिकों की जांच की और ना ही यात्रियों के संबंधों की जांच की।
1217
अमेरिका में मार्च में संक्रमण के काफी कम मामले सामने आए। इसका प्रमुख कारण जांचों की संख्या थी। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने शुरुआत में 50 लाख जांचों का लक्ष्य रखा था, लेकिन अंत तक सिर्फ 10 लाख टेस्ट हुए। जब इन टेस्टों के रिजल्ट आए तो एकदम से मामले ज्यादा हो गए।
1317
WHO ने जब सभी देशों को लॉकडाउन की सलाह दी। तो अमेरिका ने खुद इसे नहीं माना। अमेरिका ने लॉकडाउन का ऐलान करने में काफी वक्त लगा दिया। इससे यहां ना तो सोशल डिस्टेंसिंग मानी गई और ना ही गतिविधियां रुकीं।
1417
अस्पताल के बाहर ऐसे रेफ्रिजरेटर ट्रकों की लाइन लगा दी गई है। अमेरिका ने अस्पतालों के बाहर ही शवदाह गृह बनाया हुआ है।
1517
डोनाल्ड ट्रंप ने देश की इकॉनमी बचाने के लिए भले ही कोई प्रतिबंधात्मक कदम नहीं उठाए और लोगों को घरों से बाहर निकलने की पूरी छूट है लेकिन उन्होंने सोशल डिस्टेंसिंग की गाइडलाइन 30 अप्रैल तक बढ़ा दी है।
1617
पूरेे अमेरिका में जगह-जगह अस्थायी अस्पताल बनाए जा रहे हैं जिस काम में आर्मी को लगा दिया गया है।
1717
न्यूयॉर्क का मशहूर सेंट्रल पार्क राजनीतिक गतिविधियों के लिए भी खासा मशहूर है। वहां भी तंबुओं के सहारे अस्थायी अस्पताल बनाए गए हैं। इस काम में गैर सरकारी संस्थाएं भी मदद कर रही हैं।
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos