जापान में Tokyo Olympics 2020 ऐसे समय में हो रहा है, जब दूसरे विश्व युद्ध-1945 (second world war) के दौरान 6 अगस्त को हिरोशिमा और 9 अगस्त को नागासाकी पर परमाणु बम गिराया गया था। इस हमले में लाखों लोगों की जान चली गई थी। इसे मानव सभ्यता पर सबसे बड़ा हमला करार दिया गया। परमाणु बम के हमले का असर अब भी इन शहरों की पीढ़ियों में बीमारियों बनकर उभरता रहता है। हिरोशिमा इस समय सोशल मीडिया में ट्रेंड में हैं। आइए जानते हैं, आखिर तब क्या हुआ और इससे जुड़ीं दिल दहलाने वालीं कुछ तस्वीरें...